Food

पुराना हो गया है दूध, तो फेंके नहीं बल्कि इन 7 तरह से करें इस्तेमाल

Image credits: Getty

बेकिंग

दो दिन पुराना दूध केक, मफिन, कुकीज़ या ब्रेड पकाने के लिए एकदम सही है। इसका थोड़ा खट्टा स्वाद आपके बेकिंग के लिए अच्छा होता है।

Image credits: Social Media

पैनकेक या वफ़ल

अपने पैनकेक या वफ़ल बैटर में दूध का उपयोग करें। थोड़े खट्टे दूध की एसिडिटी बेकिंग पाउडर या सोडा के साथ प्रतिक्रिया करके ज्यादा स्पंजी बनाता है।

Image credits: pexels

मलाईदार सूप या सॉस

क्लैम चाउडर या आलू सूप जैसे मलाईदार सूप में दूध का उपयोग करें। ज्यादा रिचनेस के लिए आप पास्ता सॉस या कैसरोल में भी शामिल कर सकते हैं।

Image credits: pixabay.com

दलिया

नाश्ते के लिए दलिया में इसका इस्तेमाल करें। थोड़ा खट्टा स्वाद दलिया की मिठास को पूरा करता है। अलग से मीठा डालने की जरूरत नहीं होती है। जिससे यह हेल्दी नाश्ता हो जाता है।

Image credits: social media

दही

घर पर आप पुराने दूध से दही बना सकते हैं। इसे फेंकने की बजाय इसमें थोड़ी सी दही मिलाकर जमा दें।

Image credits: Getty

पनीर बनाएं

आप पुराने दूध का इस्तेमाल पनीर बनाने में भी कर सकते हैं। यह टेस्टी और हेल्दी भी होता है।

Image credits: social media

छाछ बनाएं

दूध में एक बड़ा चम्मच सिरका या नींबू का रस मिलाएं और इसे कुछ मिनटों के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। यह तुरंत छाछ में तब्दील हो जाता है।

Image credits: Getty