Hindi

24 घंटे रहेंगे एनर्जी से रिचार्ज! Summer में पिएं तो 7 देसी ड्रिंक

Hindi

तरबूज का जूस

तरबूज के रस में बर्फ का पानी और एक चुटकी नमक मिलाकर पीने से शरीर को तुरंत ठंडक मिलती है। यह आपको मानसिक और शारीरिक रूप से राहत देता है।

Image credits: social media
Hindi

लेमन वॉटर

नींबू पानी एक पॉपुलर फ्रेश ड्रिंक है। नींबू के रस और पानी में थोड़ा नमक और चीनी मिलाकर बनाया जाता है। यह विटामिन सी से भरपूर एक हाइड्रेटिंग ड्रिंक है।

Image credits: social media
Hindi

छाछ

छाछ एक प्रोबायोटिक पेय है। इसको दही में पानी घोलकर और फिर भुना हुआ जीरा पाउडर व नमक जैसे मसालों को मिलाकर बनाया जाता है। इससे ठंडक मिलती है और पाचन में सुधार होता है।

Image credits: social media
Hindi

जलजीरा

जलजीरा धनिया, जीरा, पुदीना और अन्य मसालों के साथ पानी से तैयार किया जाता है। इसमें ठंडक देने और पाचन के गुण होते हैं। यह एक तरोताजा कर देने वाला ड्रिंक है।

Image credits: social media
Hindi

कोकम जूस

मिश्री या गुड़ के साथ कोकम मिलाने पर शीतलता आ जाती है और यह आपकी प्यास भी बुझाता है। इसे ठंडे पानी में डालकर बनाने से डिहाइड्रेशन को रोकने में मदद मिलती है और वजन घटता है।

Image credits: social media
Hindi

नारियल पानी

यह गर्मियों में जीवनरक्षक ड्रिंक है। मैग्नीशियम, सोडियम और पोटेशियम से भरपूर नारियल पानी प्राकृतिक शुगर प्रदान करता है और डिहाइड्रेशन को रोकता है।

Image credits: our own
Hindi

गन्ने का जूस

हर भारतीय का पसंदीदा गन्ने का जूस कई मसालों जैसे नींबू, अदरक और पुदीने की पत्तियों के साथ मिलाकर बनाते हैं। यह आपको हाइड्रेटेड कर एक ताजा स्वाद प्रदान करता है।

Image credits: social media

दुनियाभर में परोसी जाती है 5 कढ़ी, चखकर दिनभर मारेंगे चटकारे

पेट भर जाएगा पर मुंह चलता रहेगा! चॉकलेट गुजिया से होली का मजा दोगुना

सासू मां भी आपकी तेजी देख होंगी हैरान, Holi पर बनाएं 5 झटपट वाली डिश

दिवाली नहीं सिर्फ होली पर ही बनाई जाती है गुजिया? जानें इसका कारण