Food

पेट भर जाएगा पर मुंह चलता रहेगा! चॉकलेट गुजिया से होली का मजा दोगुना

Image credits: PTI

चॉकलेट गुजिया की सामग्री

सूजी-1 कप, खोया- आधा कप, मैदा-2 कप, चीनी-1 कप, घी-1 कप, चॉकलेट क्रीम- आधा कप, इलायची पाउडर- आधा चम्मच, तेल- तलने के लिए, नारियल- कद्दूकस किया हुआ।

Image credits: PTI

चॉकलेट गुजिया बनाने का तरीका

चॉकलेट गुजिया बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में घी को डालें और उसे गर्म करें। अब इस कड़ाही में सूजी को डालकर ब्राउन होने तक भूनें। 

Image credits: PTI

मैदा को अच्छी तरह से गूंथें

अब इसमें खोया, चीनी, नारियल को डालकर और अच्छे से भून लें। अब इसके बाद गैस को बंद कर लें। अब एक बर्तन में मैदा को अच्छी तरह से गूंथ लें। 

Image credits: PTI

मसाला भरें और किनारो को सील करें

अब उसके बाद मैदे की लोई लें और उसे बेलें। अब उसके बाद बड़ी लोई को सांचे में रखें और उसमें तैयार किया हुआ मसाला भरें और किनारो को सील करें। 

Image credits: social media

गुजिया को डीप फ्राई

अब वापस गैस ऑन करें और कड़ाही में तेल डालें और उसे गर्म करें। गर्म होने के बाद गुजिया को डालकर डीप फ्राई करें। 

Image credits: social media

चॉकलेट क्रीम डालकर सर्व करें

अब गुजिया के ऊपर चॉकलेट क्रीम डालकर सर्व करें। अगर आपको कुछ अधिक ही मीठा पसंद है तो चाशनी में गुजिया को डाल सकते हैं।

Image credits: social media