दुनियाभर में परोसी जाती है 5 कढ़ी, चखकर दिनभर मारेंगे चटकारे
Food Mar 25 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
5 टाइप की बेस्ट कढ़ी
कढ़ी भारत की सबसे लोकप्रिय फूड में से एक है। इसे दुनिया भर के कई रेस्तरां में परोसा जाता है। यहां जानें 5 टाइप की बेस्ट कढ़ी।
Image credits: social media
Hindi
गुजराती कढ़ी
पंजाबी कढ़ी के मुकाबले गुजराती कढ़ी थोड़ी लाइट होती है। कढ़ी बन जाने के बाद इसमें राई और मिर्च का तड़का लगाएं। इसमें दही, अदरक, गुड़, करी पत्ते और हींग का इस्तेमाल किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
पंजाबी कढ़ी
पंजाबी कढ़ी का मजा आप कभी भी उठा सकते हैं। पंजाबी कढ़ी को बेसन, दही और मसालों के साथ बनाया जाता है, जिसमें प्याज या मेथी के पकौड़े भी होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गढ़वाली कढ़ी
गढ़वाली कढ़ी बाकी राज्यों की कढ़ी से थोड़ी अलग होती है। बाजरे में दही मिलाकर इसका घोल तैयार कर लें। ये सेहतमंद और स्वादिष्ट होती है।
Image credits: social media
Hindi
महाराष्ट्रीयन कढ़ी
इसे बनाना भी बेहद आसान होता है। एक पैन में मेथी, हींग, कड़ी पत्ता, अदरक-लहसुन का पेस्ट और मिर्च डालकर भूनें और इसमें दही और बेसन का घोल डालकर पका लें।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थानी कढ़ी
दही, बेसन, हल्दी और नमक को मिलाकर कढ़ी बना लें। इस कढ़ी के स्वाद में आपको राजस्थानी स्वाद का भरपूर मजा मिलेगा। फिर सूखी लाल मिर्च, जीरा और मेथी का तड़का लगाएं।