Hindi

पिज्जा-चाउमीन में दम से डलता है अजीनोमोटो, जिससे हो रहीं कई बीमारियां!

Hindi

अजीनोमोटो लगाता है फूड की लत

चाउमीन से लेकर मंचूरियन और फ्राइड राइस सभी में अजीनोमोटो डाला जाता है। यहां तक की मैगी मसाला में भी अजीनोमोटो रहता है। इसे खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

क्रिस्टल नमक के नुकसान

अजीनोमोटो एक तरह का मोनोसोडियम ग्लूटामेट होता है जिसे एमएसजी भी कहा जाता है। यह सफेद रंग का क्रिस्टल नमक जैसा पदार्थ होता है। लेकिन अजीनोमोटो सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता है।

Image credits: social media
Hindi

माइग्रेन की वजह

अजीनोमोटो से माइग्रेन या सिरदर्द की समस्या हो सकती है। अजीनोमोटो न्यूरोट्रांसमीटर्स के स्तर और कार्यो को बाधित कर रिसेप्टर्स को प्रभावित करता है। 

Image credits: Social media
Hindi

अजीनोमोटो से डिहाइड्रेशन

अजीनोमोटो में सोडियम ज्यादा होता है जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन होता है। डिहाइड्रेशन के कारण थकान, कमजोरी और सिरदर्द जैसी समस्याएं होती है। रक्तचाप में उतार-चढ़ाव आ सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

गर्भवती महिलाओं को खतरा

गर्भावस्था में अजीनोमोटो बच्चे के दिमाग के विकास को भी प्रभावित करता है। यह गर्भपात, गर्भाशय में वृद्धि रुकना जैसा खतरा बढ़ाता है। गर्भवती महिलाओं को चाइनीज खाने से बचना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

सिड रिफ्लक्स की समस्याएं

अत्यधिक सोडियम के कारण जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द भी हो सकता है। अजीनोमोटो के सेवन से पेट में जलन, एसिडिटी या एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याएं भी हो जाती है।

Image Credits: Social media