Food

गुजिया से पूरन पोली तक होली पर जरूर बनाएं ये 7 ट्रेडिशनल रेसिपी

Image credits: social media

गुजिया

गुजिया एक ट्रेडिशनल होली की रेसिपी है, जिसे खोया और ड्राई फ्रूट्स की स्टफिंग के साथ बनाया जाता है और मैदे की पूरी में लपेटकर डीप फ्राई किया जाता है।

Image credits: social media

पूरन पोली

पूरन पोली महाराष्ट्र, गुजरात की फेमस डिश है, जिसे होली के मौके पर जरूर बनाया जाता है। इसमें चने की दाल, गुड़ और इलायची डाली जाती हैं और इसे आटे में स्टफ करके सेंका जाता है।

Image credits: social media

मालपुआ

आटा, दूध, चीनी के घोल से बने डीप फ्राइड पैनकेक को चीनी की चाशनी में डुबोकर तैयार किया जाता है और उसे रबड़ी के साथ परोसा जाता है। यह होली की एक स्पेशल ट्रेडिशनल डिश है।

Image credits: social media

दही वड़ा

होली के मौके पर सिर्फ मीठा ही नहीं बल्कि नमकीन पकवानों के भी लुत्फ उठाए जाते हैं। ऐसे में आप उड़द की दाल के वड़े को दही में भिगोकर ऊपर से तीखी और इमली की चटनी डालकर दही वड़े बनाएं।

Image credits: social media

भांग के पकोड़े

होली के दिन भांग भी जरूर खाई जाती है। ऐसे में आप पालक, प्याज और अन्य सब्जियों में बेसन को घोलकर भांग का पेस्ट डालें और इसके मजेदार भांग के पकोड़े बनाएं।

Image credits: social media

भांग की ठंडाई

ठंडाई के बिना तो होली का त्योहार पूरा ही नहीं होता है। यह आपको हाइड्रेटेड रखती है। भांग की ठंडाई पीकर आप मस्त मौला हो जाएंगे। दूध, ड्राई फ्रूट्स और भांग के साथ मजेदार ठंडाई बनाएं।

Image credits: social media

बेसन के लड्डू

बेसन के लड्डू होली पर नहीं बने तो स्वाद कुछ अधूरा लगता है। आप बेसन को घी में भूनकर मीठे और गोल-गोल लड्डू बना सकते हैं और इस पर गार्निशिंग के लिए ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं।

Image credits: social media

जलेबी

जलेबी एक फेमस इंडियन स्नैक है, जिसे पिसी फर्मेंट उड़द की दाल के साथ डीप फ्राई करके बनाया जाता है और इसे चीनी की चाशनी में डुबोकर रसीला किया जाता है। इसे आप होली पर बना सकते हैं।

Image credits: social media