Hindi

मार्क जुकरबर्ग से रिहाना तक ये गुजराती डिश खाकर कहेंगे खूब सरस छे

Hindi

ढोकला

ढोकला एक फेमस गुजराती डिश है, जो फर्मेंट किए हुए चावल और चने के आटे के घोल से बनाया जाता है। जिसे सरसों के बीज और करी पत्ते के तड़के के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

उंधियू

उंधियू एक मिक्स्ड सब्जी है जिसे मौसमी सब्जियों जैसे आलू, शकरकंद, बीन्स और बैंगन के साथ पकाया जाता है और पूड़ी या रोटी के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गुजराती कढ़ी

गुजराती कढ़ी एक मजेदार डिश है, जिसे दही और बेसन के साथ पकाया जाता है और इसमें राई, करी पत्ता, मेथी के बीज और हरी मिर्च डाली जाती है। इसे चावल या खिचड़ी के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

थेपला

थेपला एक पराठे की तरह ही इंडियन ब्रेड है, जो साबुत गेहूं के आटे, मेथी और कई तरह के मसालों से बनाई जाती है। इसका आनंद दही, अचार या चटनी के साथ लिया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

हांडवो

हांडवो चावल, दाल और लौकी, गाजर, मटर जैसी सब्जियों के फर्मेंटेड घोल से बनाया जाता है। इसमें हरी मिर्च, अदरक मिलाया जाता है और सरसों और तिल का स्वाद डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मेथी ना गोटा

मेथी ना गोटा बेसन और ताजी मेथी की पत्तियों से बना एक तला हुआ नाश्ता है। बैटर में हल्दी, अदरक और लहसुन जैसे मसाले डाले जाते हैं और कुरकुरा होने तक डीप फ्राई किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

फाफड़ा-जलेबी

फाफड़ा बेसन और मसालों से बना एक कुरकुरा, नमकीन नाश्ता है। इसे आमतौर पर मीठी, चाशनी वाली जलेबी के साथ खाया जाता है। ये गुजरात का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है। 

Image credits: social media
Hindi

खांडवी

खांडवी बेसन और दही के घोल से बना एक स्वादिष्ट नाश्ता है, जिसे गाढ़ा होने तक पकाया जाता है, पतला फैलाया जाता है और बेलनाकार आकार में लपेटकर तड़का लगाया जाता है।

Image Credits: social media