Hindi

Shivratri bhog: बिना चाशनी के मालपुआ बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Hindi

मालपुआ की सामग्री

1 कप मैदा, 1/2 कप सूजी, 1/4 कप खोया, 1/4 कप चीनी, 1 पका हुआ केला, 1 कप दूध, 1/4 चम्मच इलायची पाउडर, 1 चुटकी केसर के धागे,तलने के लिए घी या तेल।

Image credits: social media
Hindi

बैटर तैयार करें

एक कटोरे में, मैदा, सूजी, कसा हुआ खोया, चीनी, मैश केला, इलायची पाउडर और केसर के धागे मिलाएं। चिकना बैटर बनाने के लिए धीरे-धीरे फेंटते हुए दूध डालें। इसे 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

Image credits: social media
Hindi

मालपुआ तलें

एक कड़ाही में मध्यम आंच पर घी या तेल गरम करें। पैन में एक चम्मच घोल डालकर छोटे पैनकेक बना लें। एक तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें, फिर पलटें और दूसरी तरफ से भी पकाएं।

Image credits: social media
Hindi

मालपुआ से एक्स्ट्रा तेल हटाएं

मालपुआ को पैन से निकालें और एक्स्ट्रा तेल निकालने के लिए उन्हें पेपर नैपकिन पर रखें। बचे हुए बैटर के साथ भी यही प्रोसेस दोहराएं।

Image credits: social media
Hindi

परोसें

मालपुआ को कटे हुए मेवों से सजाकर गरमागरम परोसें। इनका आनंद ऐसे ही या रबड़ी के साथ लिया जा सकता है या बस शहद या चीनी की चाशनी के साथ सर्व करें।

Image credits: social media

मीठा नहीं होने वाली मम्मी दीपिका पादुकोण को पसंद है ये 8 तीखी डिश

काली-काली ये 10 चीजें हेल्थ को कर सकती है बूस्ट

मार्केट की अनहेल्दी किशमिश को छोड़ घर पर 1 किलो अंगूर से झटपट बनाएं

महाशिवरात्रि के रंग में भंग मिलाने के लिए ट्राई करें ये 7 भांग रेसिपी