Shivratri bhog: बिना चाशनी के मालपुआ बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
Food Mar 01 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
मालपुआ की सामग्री
1 कप मैदा, 1/2 कप सूजी, 1/4 कप खोया, 1/4 कप चीनी, 1 पका हुआ केला, 1 कप दूध, 1/4 चम्मच इलायची पाउडर, 1 चुटकी केसर के धागे,तलने के लिए घी या तेल।
Image credits: social media
Hindi
बैटर तैयार करें
एक कटोरे में, मैदा, सूजी, कसा हुआ खोया, चीनी, मैश केला, इलायची पाउडर और केसर के धागे मिलाएं। चिकना बैटर बनाने के लिए धीरे-धीरे फेंटते हुए दूध डालें। इसे 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।
Image credits: social media
Hindi
मालपुआ तलें
एक कड़ाही में मध्यम आंच पर घी या तेल गरम करें। पैन में एक चम्मच घोल डालकर छोटे पैनकेक बना लें। एक तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें, फिर पलटें और दूसरी तरफ से भी पकाएं।
Image credits: social media
Hindi
मालपुआ से एक्स्ट्रा तेल हटाएं
मालपुआ को पैन से निकालें और एक्स्ट्रा तेल निकालने के लिए उन्हें पेपर नैपकिन पर रखें। बचे हुए बैटर के साथ भी यही प्रोसेस दोहराएं।
Image credits: social media
Hindi
परोसें
मालपुआ को कटे हुए मेवों से सजाकर गरमागरम परोसें। इनका आनंद ऐसे ही या रबड़ी के साथ लिया जा सकता है या बस शहद या चीनी की चाशनी के साथ सर्व करें।