जी ललचाए रहा न जाए... तो घर पर ही बना लें अयोध्या की फेमस जलेबी
Food Jan 19 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
जलेबी बैटर के लिए
1 कप मैदा, 1 बड़ा चम्मच बेसन, 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा, 1/2 कप दही, पानी (आवश्यकतानुसार), तलने के लिए घी या तेल।
Image credits: social media
Hindi
चाशनी के लिए
1 कप चीनी, 1/2 कप पानी, 1/4 चम्मच इलायची पाउडर, केसरिया रंग या ऑरेंज फूड कलर।
Image credits: social media
Hindi
बैटर तैयार करें
एक बाउल में मैदा, बेसन और बेकिंग सोडा मिलाएं। धीरे-धीरे दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं और बिना लम्प्स वाला बैटर तैयार कर लें। बैटर न तो ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ही ज्यादा पतला।
Image credits: social media
Hindi
बैटर को फर्मेंट करें
बैटर को ढककर कम से कम 6-8 घंटे या रात भर के लिए खमीर उठने दें। इसे किसी गर्म स्थान पर रखें। फर्मेंटेशन के बाद, बैटर झागदार और फूला हो जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
चाशनी तैयार करें
एक सॉस पैन में चीनी और पानी मिलाएं। चीनी पूरी तरह घुलने तक मध्यम आंच पर गर्म करें। इलायची पाउडर और केसर के धागे या फूड कलर मिलाएं। चाशनी को एक तार की स्थिरता तक पकाएं।
Image credits: social media
Hindi
जलेबी तलें
मीडियम फ्लेम पर एक गहरे फ्राइंग पैन में घी या तेल गरम करें। बैटर को एक छेद वाली बोतल या टिप पर एक छोटे छेद वाले प्लास्टिक पाइपिंग बैग में डालें।
Image credits: social media
Hindi
जलेबी को शेप दें
गर्म घी या तेल में घोल से जलेबी बनाएं। इन्हें गोल्डन ब्राउन और कुरकुरा होने तक तलें। याद रखें कि ये दोनों तरफ समान रूप से पकी हों। जलेबियों को तेल से निकालकर चाशनी में डाल दीजिए।
Image credits: social media
Hindi
जलेबी को परोसें
एक या दो मिनट के लिए चाशनी में भिगोने के बाद जलेबियों को चाशनी से उठाकर सर्विंग प्लेट में रखें। चाहें तो कटे हुए मेवों से सजाएं और ऐसे ही या रबड़ी के साथ सर्व करें।