Hindi

भारत की ये ड्रिंक बनी दुनिया की दूसरी बेस्ट non-alcoholic drink

Hindi

भारत की चाय हुई इंटरनेशनल

टेस्ट एटलस ने दुनिया की बेस्ट नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स को चुना, जिसमें दूसरे नंबर पर भारत की मसाला चाय रही। इसकी वजह न सिर्फ इसका स्वाद बल्कि सेहत को होने वाले फायदे भी हैं।

Image credits: pexel
Hindi

पहले नंबर पर रही मेक्सिको की ड्रिंक

टेस्ट एटलस की इस लिस्ट में पहले नंबर पर मेक्सिको के अगुआस फ्रेस्कास को जगह मिली, जो फल, खीरा, फूलों, सीड्स और अनाज के साथ बनाई जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

मसाला टी में मौजूद पोषक तत्व

भारत की मसाला चाय न सिर्फ एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है, बल्कि इसमें इलायची, अदरक, लौंग, दालचीनी और काली मिर्च जैसे देसी मसाले डाले जाते हैं जो इसे एक हेल्दी ड्रिंक बनाते हैं।

Image credits: pexel
Hindi

पाचन से लेकर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करें मसाला चाय

मसाला चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं। ब्लड शुगर लेवल को नॉर्मल करते हैं, विटामिन सी से भरपूर यह चाय एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है।

Image credits: pexel
Hindi

मसाला चाय की सामग्री

1 कप पानी, 1 कप दूध, 2 चम्मच काली चाय की पत्तियां, 1-2 बड़े चम्मच चीनी, अदरक का 1 इंच का टुकड़ा, 2-3 हरी इलायची, 2-3 साबुत लौंग, 1 दालचीनी, 1-2 काली मिर्च, एक चुटकी पिसा हुआ जायफल।

Image credits: freepik
Hindi

ऐसे बनाएं मसाला चाय

इलायची की फली, लौंग और काली मिर्च को मोर्टार और मूसल का उपयोग करके कुचल दें या हल्के से पीस लें और इसे अलग रख दें।

Image credits: freepik
Hindi

पानी को उबालें

एक पैन में एक कप पानी उबाल लें। उबलते पानी में कुचले हुए मसाले, कसा हुआ अदरक और चाय की पत्तियां डालें। आंच धीमी कर दें और स्वाद बढ़ाने के लिए इसे 2-3 मिनट तक उबलने दें।

Image credits: freepik
Hindi

दूध डालें

एक कप दूध डालें और धीमी आंच पर चलाते रहें। ध्यान रखें कि इसे उबलने न दें। चाय में चीनी डालें और घुलने तक हिलाएं।

Image credits: freepik
Hindi

छानकर परोसें

एक बार जब चाय में स्वाद घुल जाए, तो इसे एक महीन जाली वाली छलनी से कपों में छान लें। स्वाद के लिए आप इसमें एक चुटकी पिसा हुआ जायफल या कुछ केसर के धागे मिला सकते हैं।

Image credits: freepik

भगवान राम के नाम का ये फल आपको देगा चुस्त-दुरुस्त सेहत

फिगर को करना है मेंटन, तो ब्रेकफास्ट में खाएं ये 7 तरह का चीला

अयोध्या की दाल कचौरी बनाने में ना करें 1 गलती, तभी तो आएगा खस्ता स्वाद

10 फूड्स जो आपकी थाली से Meat को कर देगा हमेशा के लिए गायब