Hindi

अयोध्या की दाल कचौरी बनाने में ना करें 1 गलती, तभी तो आएगा खस्ता स्वाद

Hindi

अरहर की दाल का इस्तेमाल

दाल कचौड़ी को बनाने में अरहर की दाल का इस्तेमाल किया गया है। सबसे पहले कचौड़ी बनाने के लिए दाल में मसाले डालकर उसे भूना जाता है और एक फीलिंग तैयार की जाती है। 

Image credits: social media
Hindi

दाल कचौड़ी की सामग्री

5-6 घंटे भीगी हुई अरहर की दाल, वेजिटेबल ऑयल, नमक, हींग, हरी मिर्च, 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टी स्पून खसखस, इमली का गुदा, चीनी, अदरक, गरम मसाला, नारियल और 1 टी स्पून जीरा।

Image credits: social media
Hindi

कचौरी की बाहरी परत के लिए

कचौरी की बाहरी परत के लिए आप 1 कप मैदा, 3 टेबल स्पून घी/तेल, 1/4 टी स्पून बेकिंग पाउडर और 1/2 टी स्पून नमक के साथ ​डीप फ्राई करने के लिए तेल ले लें।

Image credits: social media
Hindi

दाल कचौड़ी बनाने की वि​धि

दाल का पानी निकालकर उसे दरदरा पीस लें। अब कढ़ाही में तेल गर्म करें। इसमें अदरक, हींग, हरी मिर्च, दाल, नमक, मसाले डालकर अच्छे से भूनें। 1/4 कप पानी डाले और दाल को पकने दें।

Image credits: social media
Hindi

दाल को मैदे से लोई में भरें

मैदे में बेकिंग पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें। पानी डालकर एक सख्त डो तैयार कर लें। अब दाल के मिश्रण को मैदे से लोई में भरें। इसे बेलें और बीच के हिस्से को मोटा रखें।

Image credits: social media
Hindi

सबसे जरूरी टिप

तेल गर्म करके, इसमें कचौड़ियों को फ्राई करें। मीडियम आंच पर सभी कचौड़ियां बराबर फ्राई करें। सबसे जरूरी टिप है कि कचौरियों को बेलते समय हल्के दबाव से बेले इससे कचौरियां फटेंगी नहीं।

Image credits: social media
Hindi

लंबे टाइम तक करें स्टोर

कई दिन तक दाल भरी कचौड़ी को रखा जा सकता है। इसे आप चाहे तो इमली की चटनी सा फिर आलू की सब्जी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

Image Credits: social media