श्रीराम को लगाएं नारियल की खीर का भोग, नोट करें रेसिपी
Food Jan 17 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
श्रीराम को लगाएं नारियल की खीर का भोग
22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन आप अपने घर के मंदिर में नारियल की खीर का भोग लगा सकती हैं। पवित्र मन से भोग तैयार करें।
Image credits: freepik
Hindi
नारियल की खीर बनाने की सामग्री
1 कप कद्दूकस नारियल
3 कप फुल क्रीम दूध
4 चम्मच कंडेंस्ड मिल्क
1/2 चम्मच इलायची पाउडर
1/4 कप पिसा बादाम
2 चम्मच घी
1 कप नारियल क्रीम
1/2 कप चीनी
केसर
1/4 कप ड्राई फ्रूट्स
1/2 कप नारियल मलाई
Image credits: freepik
Hindi
नारियल की खीर बनाने की विधि, स्टेप-1
एक पैन में घी डालें, नारियल, कटे हुए बादाम, ड्राई फ्रूट्स को हल्का गोल्डन होने तक रोस्ट करें। फिर एक प्लेट में निकाल दें।
Image credits: youtube
Hindi
स्टेप-2 दूध को उबालें
एक बर्तन लें और उसमें फुल क्रीम दूध डालें, इस दूध को तब तक चलाते रहें जब तक यह आधा न हो जाए। एक कटोरे में नारियल क्रीम, कंडेंस्ड मिल्क, इलायची पाउडर और केसर को अच्छी तरह मिला लें।
Image credits: youtube
Hindi
स्टेप -3 दूध में नारियल मिलाएं
दूध में रोस्टेड नारियल और ड्राई फ्रूट्स डालें। हल्की आंच पर इसे 5 मिनट तक पकाएं। फिर इसमें चीनी मिलाएं।
Image credits: youtube
Hindi
स्टेप-3 कंडेंस्ड मिल्क और क्रीम का मिश्रण डालें
इसके बाद नारियल के खीर में कंडेस्ड मिल्क, नारियल, इलायची, केसर के मिश्रण को डालें। व्हिस्कर की मदद से सभी सामग्री को मिलाएं और खीर को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
Image credits: youtube
Hindi
स्टेप-4 फ्रीज में ठंडा करें
खीर को 5 मिनट तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा क्रीमी न हो जाए और आंच बंद कर दें। जब खीर कमरे के तापमान पर पहुंच जाए तो उसे फ्रिज में रखें और ठंडा-ठंडा परोसें।