Hindi

श्रीराम को लगाएं नारियल की खीर का भोग, नोट करें रेसिपी

Hindi

श्रीराम को लगाएं नारियल की खीर का भोग

22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन आप अपने घर के मंदिर में नारियल की खीर का भोग लगा सकती हैं। पवित्र मन से भोग तैयार करें।

Image credits: freepik
Hindi

नारियल की खीर बनाने की सामग्री

1 कप कद्दूकस नारियल

3 कप फुल क्रीम दूध

4 चम्मच कंडेंस्ड मिल्क

1/2 चम्मच इलायची पाउडर

1/4 कप पिसा बादाम

2 चम्मच घी

1 कप नारियल क्रीम

1/2 कप चीनी

 केसर

1/4 कप ड्राई फ्रूट्स

1/2 कप नारियल मलाई

Image credits: freepik
Hindi

नारियल की खीर बनाने की विधि, स्टेप-1

एक पैन में घी डालें, नारियल, कटे हुए बादाम, ड्राई फ्रूट्स को हल्का गोल्डन होने तक रोस्ट करें। फिर एक प्लेट में निकाल दें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2 दूध को उबालें

एक बर्तन लें और उसमें फुल क्रीम दूध डालें, इस दूध को तब तक चलाते रहें जब तक यह आधा न हो जाए। एक कटोरे में नारियल क्रीम, कंडेंस्ड मिल्क, इलायची पाउडर और केसर को अच्छी तरह मिला लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप -3 दूध में नारियल मिलाएं

दूध में रोस्टेड नारियल और ड्राई फ्रूट्स डालें। हल्की आंच पर इसे 5 मिनट तक पकाएं। फिर इसमें चीनी मिलाएं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3 कंडेंस्ड मिल्क और क्रीम का मिश्रण डालें

इसके बाद नारियल के खीर में कंडेस्ड मिल्क, नारियल, इलायची, केसर के मिश्रण को डालें। व्हिस्कर की मदद से सभी सामग्री को मिलाएं और खीर को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4 फ्रीज में ठंडा करें

खीर को 5 मिनट तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा क्रीमी न हो जाए और आंच बंद कर दें। जब खीर कमरे के तापमान पर पहुंच जाए तो उसे फ्रिज में रखें और ठंडा-ठंडा परोसें।

Image credits: freepik

रामलला के दर्शन करने जाएं तो जरूर चखें अयोध्या के ये 10 फेमस फूड

कश्मीरी दम आलू का नहीं कोई जवाब, इन टिप्स के जरिए टेस्ट में डालें जान

पोंगल पर खास बनाएं दीपिका पादुकोण का फेवरेट रसम

इस बार मकर संक्रांति पर बनाएं हल्के-फुल्के फुली के लड्डू