Hindi

रामलला के दर्शन करने जाएं तो जरूर चखें अयोध्या के ये 10 फेमस फूड

Hindi

अयोध्या की चाट

अगर आप अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, तो यहां की फेमस आलू चाट जरूर ट्राई करना। जो बहुत चटपटी होती है और इसे शुद्ध घी में बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

रबड़ी

जी हां, अयोध्या की राबड़ी भी काफी मशहूर है, जिसमें ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स और केसर डाले जाते हैं और इसका स्वाद अन्य रबड़ी से बहुत अलग होता है।

Image credits: social media
Hindi

दाल कचौड़ी  

अयोध्या की दाल कचौड़ी का स्वाद अगर आपने नहीं चखा तो क्या चखा। यह उत्तर भारत का सबसे फेमस नाश्ता है, जिसमें कचौड़ी के साथ आलू की सब्जी भी दी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

दही भल्ला

अयोध्या में आकर दही भल्ला खाना बिल्कुल ना भूले, यहां का सॉफ्ट स्पंजी दही वड़ा भीगी हुई उड़द दाल से बनाया जाता और उसके ऊपर खट्टी मीठी इमली और हरी चटनी डाली जाती है।

Image credits: social media
Hindi

तहरी

अयोध्या में तहरी भी खूब बनाई जाती है, जिसे चावल के साथ बनाया जाता है और उसमें ढेर सारे मसाले और सब्जियां डाली जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पेड़ा

वैसे तो पेड़े मथुरा के फेमस होते हैं, लेकिन अगर आप अयोध्या जाए तो यहां के पेड़े भी एक बार जरूर ट्राई करें। जिसे खोया, चीनी, इलायची और केसर के फ्लेवर के साथ बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

जलेबी

जलेबी तो भारतीयों का फेमस नाश्ता है। अयोध्या में भी मंदिरों के बाहर आपको ऐसी कई जलेबी की शॉप मिल जाएगी, जहां पर आप गरमा गरम जलेबी का स्वाद चख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मालपुआ

मालपुआ अयोध्या की एक पारंपरिक मिठाई है। यह पैनकेक जैसी मिठाई आटे, दूध और चीनी के घोल से बनाई जाती है, जिसे डीप फ्राई करके चीनी की चाशनी में भिगोया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गुलाब जामुन

अयोध्या में जगह-जगह आपको मिठाइयों की दुकान मिल जाएगी और यहां पर गुलाब जामुन हर दुकान के बहुत फेमस होते हैं। यहां पर लालता की दुकान गुलाब जामुन जरूर खाएं।

Image credits: social media
Hindi

खीर

अयोध्या में भगवान के भोग से लेकर मिठाई की दुकानों पर खीर भी बनाई जाती है, जिसे बारीक चावल, दूध, चीनी और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाया जाता है।

Image credits: social media

कश्मीरी दम आलू का नहीं कोई जवाब, इन टिप्स के जरिए टेस्ट में डालें जान

पोंगल पर खास बनाएं दीपिका पादुकोण का फेवरेट रसम

इस बार मकर संक्रांति पर बनाएं हल्के-फुल्के फुली के लड्डू

घर में बनाएं रेस्त्रां वाली चिली चिकन लॉलीपॉप , नोट करें आसान रेसिपी