Food

10 फूड्स जो आपकी थाली से Meat को कर देगा हमेशा के लिए गायब

Image credits: freepik

मशरूम

पोर्टोबेलो मशरूम, विशेष रूप से, मांसल बनावट वाले होते हैं और इन्हें ग्रिल किया जा सकता है या बर्गर पैटीज़ के आधार के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

Image credits: pexels

कटहल

कटहल को वेजिटेरियन का मीट कहा जाता है। इसका स्वाद और टैक्चर दोनों उसके जैसा ही होता है। सेहत से भरपूर कटहल से आप मीट जैसे कई डिश बना सकते हैं।

Image credits: pexels

सेटेन

सेटेन इन दिनों तेजी से पॉपुलर होता एक हाई प्रोटीन फूड है। इसे भी मीट के विकल्प के रूप में देखा जाता है।सका उपयोग स्टर-फ्राई, सैंडविच या ग्रिल्ड में किया जा सकता है।

Image credits: social media

काबुली चना

प्रोटीन से भरपूर काबुली चने के अंदर भी आप मीट जैसा स्वाद डाल सकते हैं।सलाद, करी, स्नैक्स और हमस के रूप में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: freepik

टेम्पेह

टेम्पेह भी सोया बेस्ट प्रोडक्ट है। टेम्पेह टोफू का ही एक मजबूत और हेल्दी ऑप्शन है। । यह सैंडविच, स्टर-फ्राई और विभिन्न डिश में मीट के विकल्प के रूप में काम करता है।

Image credits: freepik

दाल

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर, दाल का उपयोग सूप, स्टू और सलाद जैसे कई डिश में किया जा सकता है। इससे आप मीट वाले टैक्चर के डिश भी क्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: pexels

ब्लैक बीन्स

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर, ब्लैक बीन्स का उपयोग बरिटो, टैकोस, सलाद में या वेजी बर्गर में कर सकते हैं। इसका भी स्वाद आपको मीट की कमी को महसूस नहीं होने देगी।

Image credits: freepik

बैंगन

अपनी स्पंजी टैक्चर की वजह से यह मीट का विकल्प हो सकता है। बैंगन रैटटौइल, करी और ग्रिल करके इसे डिश में शामिल कर सकते हैं।

Image credits: freepik

टोफू

सोयाबीन से बना टोफू प्रोटीन का अच्छा सोर्स है। इसके अंदर भी आप मीट जैसा टेस्ट जोड़ सकते हैं। इसे ग्रिल कर सकते हैं, सूप बना सकते हैं। स्टू में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: pexels

क्विनोआ

एक संपूर्ण प्रोटीन स्रोत, क्विनोआ एक अनाज है जिसे सलाद, कटोरे के आधार के रूप में या साइड डिश के रूप में परोसा जा सकता है।

Image credits: freepik