Hindi

5 पंजाबी रेसिपीज के बिना अधूरा है बैसाखी का त्योहार,‌ आप भी करें ट्राई

Hindi

कब मनाया जाएगा बैसाखी का त्योहार

कृषि से जुड़ा पंजाबियों का एक प्रमुख त्योहार बैसाखी पूरे भारत में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसे सिख नववर्ष भी कहते हैं, जो इस बार 13 अप्रैल 2024, शनिवार के दिन मनाया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

बैसाखी का महत्व

अप्रैल में रबी की फसल तैयार हो जाती है, कटाई शुरू होने से पहले बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है। कहते हैं कि इसी दिन सिख पंथ के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा की स्थापना की थी।

Image credits: social media
Hindi

बैसाखी पर बनाई जाती है खास डिशेज

बैसाखी सिर्फ खेती किसानी से जुड़ा त्योहार ही नहीं है, बल्कि पंजाबियों के घर में इस दिन ढोल नगाड़े बजाते हैं, तरह-तरह की व्यंजन बनाए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ी-चावल

जी हां, बैसाखी का त्योहार कढ़ी चावल के बिना अधूरा है। बैसाखी के दिन घर में कढ़ी पकोड़ा और चावल बनाए जाते हैं। इस दिन खास लौकी और बेसन के पकोड़े बनाए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गेहूं की खीर

बैसाखी के मौके पर गेहूं की खीर जरूर बनाई जाती है, क्योंकि इस समय नया गेहूं होता है और गेहूं काटने के बाद इससे सबसे पहले गेहूं की खीर बनाकर अपने गुरु को अर्पित की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

कड़ा प्रसाद

कोई भी पंजाबी त्योहार कड़ा प्रसाद के बिना अधूरा माना जाता है। बैसाखी पर भी घरों में आटे, घी और चीनी से कड़ा प्रसाद बनाया जाता है। खासकर नए गेहूं को पीसकर आटा तैयार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

शक्करपारा

बैसाखी के मौके पर शक्कर पारे बनाने का भी विशेष महत्व होता है। इसे मैदा से तैयार कर देसी घी में तला जाता है और शक्कर की चाशनी में पारा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पिन्नी

पिन्नी यानी कि लड्डू भी बैसाखी के मौके पर जरूर बनाए जाते हैं। इसे ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स, आटा और गुड़ या चीनी डालकर बनाया जाता है और घर आए मेहमानों को जरूर खिलाया जाता है। 

Image credits: social media

बच्चों के लंच में बनाएं फ्रैंकी रोल, खेलते-खेलते साफ कर देंगे टिफिन

हलीम से शीर खुरमा तक, ईद पर मेहमानों को खिलाएं 7 ट्रेडिशनल डिश

Sweet Potato से बनाएं 7 टेस्ट डिश, Chaitra Navratri व्रत में होगी मौज!

व्रत में रग-रग में एनर्जी भर देगी ये समा की खीर, देखें- Recipe