बच्चों के लंच में बनाएं फ्रैंकी रोल, खेलते-खेलते साफ कर देंगे टिफिन
Food Apr 11 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
फ्रैंकी रोल की सामग्री
2 कप मिक्स वेजी ( गाजर, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, प्याज), 1 बड़ा चम्मच तेल, 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1-1 चम्मच हल्दी, धनिया पाउडर, गरम मसाला, नमक और टमाटर केचप।
Image credits: social media
Hindi
रोल के लिए
4-6 साबुत गेहूं के आटे की टॉर्टिला या रोटियां, सेंकने के लिए मक्खन या घी।
Image credits: social media
Hindi
सब्जी की स्टफिंग तैयार करें
गैस पर मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गर्म करें। जीरा डालें और तड़कने दें। अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और खुशबू आने तक एक मिनट तक भूनें।
Image credits: social media
Hindi
सब्जियों को पकाएं
पैन में मिक्स्ड सब्जियां डालें और 5-7 मिनट तक पकाएं जब तक कि वे पक न जाएं, लेकिन फिर भी उनका कुरकुरापन बरकरार रहे। इसमें सूखे मसाले और नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
Image credits: social media
Hindi
टमाटर केचप का ट्विस्ट दें
सब्जी में टैंगी स्वाद के लिए टमाटर केचप डालकर एक मिनट तक पकाएं। आप चाहे तो सेजवान सॉस भी मिला सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रोटियां या टॉर्टिला तैयार करें
एक तवा को मीडियम फ्लेम पर गर्म करें। तवे पर टॉर्टिला या रोटी रखें और इसे हर तरफ लगभग 30 सेकंड तक गर्म करें। इससे ये नर्म हो जाएंगी।
Image credits: social media
Hindi
फ्रैंकी रोल्स को असेंबल करें
टॉर्टिला या रोटी के एक तरफ तैयार सब्जी की एक चम्मच स्टफिंग फैलाएं। ऊपर से धनिया पत्ती छिड़कें और कसकर बेलनाकार आकार में रोल करें, जिससे अंदर की फिलिंग बाहर नहीं निकलेगी।
Image credits: social media
Hindi
फ्रैंकी रोल्स को रोस्ट करें
तवे पर थोड़ा सा मक्खन या घी गर्म करें। तैयार फ्रैंकी रोल्स को इसके ऊपर रखें और चारों तरफ से गोल्डन ब्राउन और कुरकुरा होने तक सेक लीजिए।
Image credits: social media
Hindi
फ्रैंकी रोल्स परोसें या पैक करें
एक बार हो जाने पर इसे आंच से उतार लें और उन्हें थोड़ा ठंडा होने दें। डिपिंग के लिए केचप या चटनी के साथ गरमा गरम परोसें या बच्चों के टिफिन बॉक्स में पैक करें।