व्रत में रग-रग में एनर्जी भर देगी ये समा की खीर, देखें- Recipe
Food Apr 10 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
समा की खीर की सामग्री
1/2 कप समा चावल, 3 कप दूध, 1/3 कप चीनी, 4-5 हरी इलायची, एक चुटकी केसर के धागे, सजावट के लिए कटे हुए मेवे (बादाम, काजू, पिस्ता, किशमिश), घी।
Image credits: social media
Hindi
समा की खीर की तैयारी
समा के चावल को ठंडे पानी से तब तक धोएं जब तक पानी साफ न निकल जाए। चावल को लगभग 15-20 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। भीगने के बाद चावल से पानी निकाल कर अलग रख दें।
Image credits: social media
Hindi
ड्राई फ्रूट्स फ्राई करें
एक छोटे पैन में एक चम्मच घी गर्म करें। कटे हुए मेवों को गोल्डन ब्राउन होने तक भून लीजिए। इन्हें पैन से निकाल कर एक तरफ रख दें।
Image credits: social media
Hindi
दूध गर्म करें
एक भारी तले वाले पैन में, दूध को मीडियम आंच पर हल्का उबाल लें। दूध को पैन के तले में चिपकने से रोकने के लिए बीच-बीच में हिलाते रहें।
Image credits: social media
Hindi
दूध और समा के चावल पकाएं
दूध में उबाल आने पर पैन में भीगे हुए समा के चावल डाल दीजिए और धीमी आंच पर उबलने दें। चावल को दूध में तब तक पकाएं जब तक वह नरम न हो जाए और मिश्रण गाढ़ा न हो जाए।
Image credits: social media
Hindi
खीर में मिठास घोलें
एक बार जब चावल पक जाए और खीर गाढ़ी हो जाए, तो इसमें चीनी और कुचली हुई इलायची डालें। चीनी घुलने तक अच्छे से हिलाते रहें।
Image credits: social media
Hindi
ड्राई फ्रूट्स और केसर डालें
एक चम्मच गर्म दूध में एक चुटकी केसर के धागे घोलें और इसे खीर में मिलाएं। खीर में तले हुए मेवे, किशमिश डालें और खीर को बीच-बीच में हिलाते हुए 5-7 मिनट तक उबलने दीजिए।
Image credits: social media
Hindi
समा की खीर सर्व करें
आंच बंद कर दें और खीर को कमरे के तापमान तक ठंडा होने दें। उपवास के दिनों में जब भी आप हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हो, तो इस स्वादिष्ट और मलाईदार खीर का आनंद लें।