Hindi

Shloka Mehta हैं इन 5 एक्सपेंसिव चीजों की शौकीन, महंगी चाय इनमें से एक

Hindi

श्‍लोका मेहता की नेट वर्थ

Finapp रिपोर्ट की माने तों श्‍लोका मेहता की नेट वर्थ USD 18 million है। यनी श्‍लोका 120 करोड़ रुपए की नेटवर्थ रखती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

महंगे बैग्स का शौक

श्‍लोका को महंगे बैग्स का शौक है और उनके बैग कलेक्‍शन में कई महंगे ब्रांड्स के बैग्‍स है। कुछ दिन पहले उनको पुराने जमाने के स्टीरियो बॉक्स की तरह दिखने वाले बैग के साथ देखा गया था।

Image credits: Our own
Hindi

लाखों का बैग

यह बैग मश्हूर डिजाइनर Judith Leiber द्वारा डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत 6,295 डॉलर यानि 4 लाख 50 हजार रुपए थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

कलेक्शन में Hermes ब्रांड का बैग

वैसे श्‍लोका मेहता के बैग कलैक्‍शन में Hermes ब्रांड का ऑरेंज पॉपी एवरग्रेन लेदर बैग भी है। श्‍लोका मेहता के इस बैग की कीमत 6.6 लाख रुपये है।

Image credits: Instagram
Hindi

देश-विदेश के डिजाइनर कपड़े

श्‍लोका के फेवरेट फैशन डिजाइनर्स में अबूजानी संदीप खोसला का नाम सबसे पहले आता है। श्‍लोका की वॉर्डरोब में देश-विदेश के फेमस फैशन डिजाइनर्स की डिजाइन किए हुए आउटफिट्स हैं।

Image credits: social media
Hindi

लंदन के डिजाइनर से बनवाई ड्रेस

अपनी रोका सेरेमनी में श्‍लोका ने लंदन बेस्‍ड डिजाइनर वेबसाइट Needle And Thread का ग्रे कलर का ‘Marie Gown’ पहना था। इसकी कीमत 875 पाउंडस यानि 80,500 रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

महंगी चाय की शौकीन

श्‍लोका को महंगी चाय पीने का शौक है। श्‍लोका को ‘Gin & Tonic tea’ और ‘Sundae tea’ बहुत पसंद हैं। Sundae tea आपको भारत में नहीं मिलेगी। इसकी कीमत 24.99 डॉलर यानि 1855.99 रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

300 करोड़ का हार

श्‍लोका को महंगी ज्‍वेलरी पहनने का शौक है। शादी के तोहफे के रूप में नीता अंबानी ने श्‍लोका मेहता को हीरों से जड़ा हार दिया था। यह हार 300 करोड़ रुपए का था।

Image credits: social media
Hindi

कार की शौकीन श्‍लोका

कार की शौकीन श्‍लोका के पास विश्‍व की कुछ बहुत ही लग्‍जीरियस कार्स हैं। श्‍लोका 4 करोड़ की Bentley Luxury कार, Mini Cooper कार, Mercedes, BMW और Audi की भी मालकिन हैं। 

Image credits: social media

समर में बिहारी सत्तू का कमाल, बनाएं 6 तरह के डिश, एक तो भगा देगी गर्मी

वीकेंड पर बनाएं यह मटन रोगन जोश, कश्मीरी स्वाद आ जाएगा याद

अंडा Vs पनीर प्रोटीन का सबसे बेहतर सोर्स कौन ?

ईद पर बनाएं चिकन के ये 7 डिश, पेट भर जाएगा पर मुंह चलता रहेगा