ईद पर बनाएं चिकन के ये 7 डिश, पेट भर जाएगा पर मुंह चलता रहेगा
Hindi

ईद पर बनाएं चिकन के ये 7 डिश, पेट भर जाएगा पर मुंह चलता रहेगा

चिकन बिरयानी
Hindi

चिकन बिरयानी

चिकन बिरयानी ईद का सबसे स्पेशल डिश होता है। सुगंधित बासमती राइस में चिकन, मसाले और हर्ब्स मिलाकर तैयार किया जाता है। हालांकि इसे बनाने में थोड़ा वक्त लगता है।

Image credits: Image: Freepik
तंदूरी चिकन
Hindi

तंदूरी चिकन

मैरीनेट किए हुए चिकन के टुकड़ों को तंदूर ओवन पूरी तरह से ग्रिल या बेक किया जाता है। मैरिनेड में आमतौर पर दही, मसाले और नींबू का रस शामिल होता है, जो इसे जूसी और स्मोकी बनाता है।

Image credits: social media
चिकन कोरमा
Hindi

चिकन कोरमा

मसालेदार दही या क्रीम-बेस्ड सॉस में चिकन को बनाया जाता है। यह लाइट लेकिन काफी टेस्टी होता है। ईद की पार्टी में गेस्ट को खुश करने के लिए इसे बना सकते हैं।

Image credits: Image: Freepik
Hindi

चिकन कड़ाही

पाकिस्तान और उत्तर भारत में चिकन कड़ाही काफी फेमस है। चिकन को कड़ाही में टमाटर, प्याज, लहसुन, अदरक और मसालों के मिश्रण के साथ पकाया जाता है।

Image credits: Image: Freepik
Hindi

चिकन टिक्का मसाला

चिकन के सॉफ्ट टुकड़ों को मसालों में मैरीनेट किया जाता है और इसे ग्रिल किया जाता है। फिर मलाईदार टमाटर आधारित सॉस में पकाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

चिकन शावर्मा

मैरिनेटेड चिकन को रोटिसरी पर पकाया जाता है और पतले टुकड़ों में काटा जाता है। इसे पीटा ब्रेड में लपेटकर या चावल के साथ, विभिन्न प्रकार की टॉपिंग और सॉस के साथ सर्व किया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

चिकन करी

चिकन करी में आम तौर पर प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन और मसालों के मिश्रण में बनाया जाता है। चिकन के टुकड़ों को पहले अच्छी तरह उबालकर फिर मैरिनेट करके बनाया जाता है।

Image credits: Getty

अप्पी-फूफी के हाथ चूमना चाहेंगे सब! अगर Eid पर बना दिए 6 Non Veg Food

रग-रग में एनर्जी का मीटर हाई कर देगा यह मखाना चाट, व्रत में करें ट्राई

रह जाएंगे उंगलियां चाटते, जब ऐसे बनाकर खाएंगे टमाटर की लौंजी

Organic Salt Vs सादा नमक? जानें हेल्थ के लिए कौनसा सबसे सही व फायदेमंद