Hindi

रह जाएंगे उंगलियां चाटते, जब ऐसे बनाकर खाएंगे टमाटर की लौंजी

Hindi

गर्मी में स्वाद को बढ़ाता है

रोज सब्जी खाकर अगर आप बोर हो गए हैं तो गर्मी में टमाटर की लौंजी को ट्राई करें। खट्टी मीठा टमाटर की लौंजी को पराठे, पूरी के साथ खा सकते हैं। इसके आगे पनीर भी फिकी लगती है।

Image credits: social media
Hindi

कर सकते हैं स्टोर

टमाटर की लौंजी को आप फ्रीज में कई दिनों तक स्टोर करके रख सकते हैं। तो चलिए बताते हैं इसे कैसे बनाना है।

Image credits: social media
Hindi

टमाटर की लौंजी बनाने के लिए सामग्री

5-6 बड़े पके टमाटर

जीरा

 सौंफ पाउडर

लाल मिर्च पाउडर

 हल्दी पाउडर

धनिया पाउडर

3 बड़ा चम्मच चीनी या फिर गुड़

इमली पल्प

 नमक

 देसी घी

मिर्च बारीक कटी

लहसुन 2-3 कली कटा

Image credits: social media
Hindi

बनाने का तरीका, स्टेप-1

सबसे पहले टमाटर को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें और मोटे मोटे टुकड़ों में काट लें। अगर छिलका पसंद नहीं है तो फिर इसे कद्दूकस कर सकते हैं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

एक कड़ाही में घी डालें और गर्म करें।जीरा और सौंफ एक साथ डाल दें और फिर कटी हरी मिर्च और लहसुन डाल दें। इसे हल्का भूनने के बाद लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और हल्दी मिला दें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

अब इसमें कटे हुए सारे टमाटर डाल दें और इसे ढक दें। मीडिय फ्लेम पर इसे अच्छी तरह पकाएं। टमाटर को जल्दी गलाने के लिए पहले ही नमक डाल दें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

जब टमाटर हल्का गल जाएं तो इसमें चीनी या फिर गुड़ डाल दें। लौंजी काफी गाढ़ी लगे तो इसमें आधा कप गरम पानी मिला दें। फिर इसमें इमली का पल्प डाल कर पकाएं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

टमाटर पूरी तरह गल जाए और गाढ़ी हो जाए तो गैंस बंद कर दें। आपकी टमाटर की खट्टी मिठी लौंजी बनकर तैयार हो गई। फ्रीज में टमाटर की लौंजी को हफ्तेभर के लिए स्टोर कर सकती हैं।

Image credits: youtube

Organic Salt Vs सादा नमक? जानें हेल्थ के लिए कौनसा सबसे सही व फायदेमंद

खेल के बीच में क्यों केला खाते हैं प्लेयर्स, जानें इसके पीछे की वजह

गर्मी में असली प्यास बुझाएगी ये 7 Summer Special drinks

अल्फांसो से लेकर दशहरी तक भारत के ये 8 आम है World Famous