Hindi

अप्पी-फूफी के हाथ चूमना चाहेंगे सब! अगर Eid पर बना दिए 6 Non Veg Food

Hindi

मटन कबाब

मटन कबाब भी एक स्पेशल नॉन वेज डिश है, जिसमें मटन को दही, मसाले और घी के साथ धीमी आंच पर पकाकर बनाया जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

चिकन बिरयानी

ईद के स्पेशल ओकेजन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए अफगानी चिकन बिरयानी भी ट्राई कर सकते हैं। ये आपके डिनर को स्पेशल बना सकते हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

नल्ली भुना

नल्ली भुना एक ट्रेडीशनल मुगलई डिश है, जो आपके ईद के ऑकेजन को स्पेशल बनाने के लिए काफी है।

Image credits: Social media
Hindi

बनाएं फिश करी

फिश करी को सरसों के तेल और कई मसालों के साथ तैयार करें। इसे बंगाली स्टाइल का एक प्रमुख हिस्सा है। आमतौर पर रोहू, कतला और हिल्सा जैसी मछलियों से इसे बनाते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ऐग करी

ऐग करी को आप मसालों के साथ मैरीनेट करें। इसमें फ्लेवर के लिए लहसुन-अदरक का पेस्ट, नींबू का रस और बेसन एड किया जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

हैदराबादी प्रॉन रेसिपी

ईद के स्पेशल ओकेजन के लिए आप हैदराबादी प्रॉन रेसिपी भी ऑप्शन में रख सकते हैं। यह एक सिंपल और कम समय में पकने वाली रेसिपी है।

Image credits: Social media

रग-रग में एनर्जी का मीटर हाई कर देगा यह मखाना चाट, व्रत में करें ट्राई

रह जाएंगे उंगलियां चाटते, जब ऐसे बनाकर खाएंगे टमाटर की लौंजी

Organic Salt Vs सादा नमक? जानें हेल्थ के लिए कौनसा सबसे सही व फायदेमंद

खेल के बीच में क्यों केला खाते हैं प्लेयर्स, जानें इसके पीछे की वजह