Food

रग-रग में एनर्जी का मीटर हाई कर देगा यह मखाना चाट, व्रत में करें ट्राई

Image credits: social media

मखाना चाट की सामग्री

1 कप मखाना, 1 छोटा टमाटर, 1 छोटा खीरा, 1 हरी मिर्च, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच चाट मसाला, 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर, सेंधा नमक, ताजा हरा धनिया, इमली की चटनी और हरी चटनी।

Image credits: social media

मखाने को भून लें

गैस पर मीडियम आंच पर एक पैन गर्म करें और उसमें मखाना डालें। मखाने को तब तक भूनिये जब तक वे कुरकुरे और हल्के भूरे रंग के न हो जायें। इसमें लगभग 5-7 मिनट का समय लग सकता है।

Image credits: social media

टॉपिंग तैयार करें

चाट की टॉपिंग के लिए टमाटर, खीरा और हरी मिर्च  को बारीक काट लें। आप चाहें तो व्रत वाली इमली की चटनी और हरी चटनी भी पहले से बनाकर रख सकते हैं।

Image credits: social media

मखाना चाट को असेंबल करें

एक मिक्सिंग बाउल में भुना हुआ मखाना डालें। कटा हुआ टमाटर, खीरा और हरी मिर्च डालें। मिश्रण के ऊपर नींबू का रस छिड़कें।

Image credits: social media

मखाना चाट को चटपटा बनाएं

मखाना चाट के ऊपर से चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर और सेंधा नमक छिड़कें। सभी चीजों को एक साथ मिलाएं जब तक कि मसाले समान रूप से मिल ना जाएं।

Image credits: social media

सर्व करें

मखाना चाट को सर्विंग बाउल में निकाल लें। ताजी धनिये की पत्तियों से सजाएं और चाहें तो कुरकुरा पन के लिए व्रत वाले सेव छिड़कें। चाट के ऊपर कुछ इमली की चटनी और हरी चटनी डालें।

Image credits: social media

बॉडी को एनर्जी देगा मखाना चाट

यह मखाना चाट न केवल टेस्टी बल्कि सुपर हेल्दी भी है, जो इसे दिन के किसी भी समय के लिए एक हेल्दी स्नैक ऑप्शन बनाती है। व्रत में इसे चाय या ऐसे ही खाया जा सकता है।

Image credits: social media