Hindi

ब्रह्मचारिणी-महागौरी तक की पाएं कृपा, नवदुर्गा पर लगाएं 9 मिठाई का भोग

Hindi

रसमलाई

रसमलाई में लगभग 70 फीसदी मिल्क होता है, जो हेल्दी होती है। दूध की मिठाई मातारानी के भोग में शुभ मानी जाती है। 

Image credits: social media
Hindi

नारियल की बर्फी

नारियल बर्फी एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है जो नारियल, चीनी/गुड़, दूध, इलायची और कभी-कभी मेवों से बनाई जाती है। आप नवरात्रि में इसका भोग भी लगा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रबड़ी

दूध को बहुत उबाल कर उसे गाढ़ा करके रबड़ी बनाई जाती है। इसमें यदि खांड व शक्कर मिला दी जाये तो रबड़ी बन जाती है।

Image credits: social media
Hindi

काजू बर्फी

काजू बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले काजू को भिगो कर पीसें, अब कड़ाही में मावा डालें और भूनें। इसमें पिसी हुए काजू मिलाएं और चलाते रहें। ठंडा होने पर बर्फी के आकार में काट लें।

Image credits: social media
Hindi

नारियल के लड्डू

नारियल के लड्डू को खाने से आपको फाइबर मिलता है। आप इसे नवरात्रि के दिनों में घर पर ही बनाकर मातारानी से सामने भोग में परोस सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

खोया बर्फी

खोया को भून लें और उसमें चीनी मिला लें। अब इसमें इलायची पाउडर मिलाकर गैस को बंद कर दें। मिश्रण के ठंडा होने पर इससे बर्फी काट लें।

Image credits: social media
Hindi

साबूदाने की खीर

साबूदाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने को भिगो दें। दूध को उबालें और उसमें साबूदाने को मिला दें और पकाएं। ये भी एक इंस्टेंट ईजी भोग है।

Image credits: social media
Hindi

हलवा

नवरात्रि में अष्टमी के दिन देवी मां को हलवे का भोग लगाना जरूरी होता है। सूजी का या कहीं-कहीं लोग आटे का हलवा भी बनाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चॉकलेट मावा बर्फी

चॉकलेट मावा बर्फी बनाने के लिए आपको मावा को किसी पैन या कड़ाही में डालकर में चीनी, इलायची मिलकर ऊपर ले चॉकलेट डालकर बर्फी बनाए। ये नई मिठाई हो सकती है।  

Image Credits: social media