Hindi

फ्रिज में भूलकर भी चॉकलेट नहीं करें स्टोर, वजह जान दंग रह जाएंगे

Hindi

स्वाद और खुशबू पर असर

चॉकलेट में कोको बटर होता है, जो दूसरे खाने-पीने के गंध को जल्दी सोख लेता है। यदि आप चॉकलेट को फ्रिज में रखते हैं तो उसका स्वाद और खुशबू दोनों खराब हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

टेक्सचर में बदलाव

फ्रिज में रखने से चॉकलेट पर एक सफेद परत बनने लगती है, जिसे ‘ब्लूमिंग’ कहा जाता है। यह तब होता है जब कोको बटर और चीनी सतह पर आ जाते हैं। इस वजह से चॉकलेट सूखी और किरकिरा हो जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

स्वाद और खुशबू पर असर

Image credits: freepik
Hindi

नमी का खतरा

फ्रिज में अक्सर नमी होती है, और यह नमी चॉकलेट के संपर्क में आने पर उसे पिघलाकर फिर जमने का कारण बन सकती है।इससे चॉकलेट की सतह पर दानेदार परत बनने लगती है। जो खाने में खराब लगती है।

Image credits: social media
Hindi

कितने वक्त तक चलती है चॉकलेट

हालांकि चॉकलेट दूध की मात्रा के आधार पर 10 महीने से लेकर दो साल तक चलती है। डार्क चॉकलेट लंबे वक्त तक चलती है। लेकिन फ्रिज में रखने की जगह इसे कहीं और स्टोर करें।

Image credits: pexels
Hindi

अलमारी में दें जगह

आप चॉकलेट को अलमारी में स्टोर कर सकती हैं। लेकिन तापमान 12 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच है क्योंकि इससे ज़्यादा तापमान पिघलने का कारण बन सकता है। नमी भी अलमारी में नहीं होनी चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

एयरटाइट कंटेनर में रखें

अगर आप इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो एयरटाइट कंटेनर में रखें ताकि यह नमी और गंध से दूर रहे।

Image credits: pexels

इन 10 विदेशी डिशों ने जीता भारत का दिल, 1 खास रेसिपी बनी सबकी पसंदीदा!

सरगी थाल के बिना अधूरा है करवा चौथ व्रत, जानिए क्या-क्या रखना है जरूरी

World food day 2024: भारत की 9 अजीबोगरीब डिश जो आपको कर देंगी हैरान

मूंग और चावल के लिए बेस्ट प्रोटेक्टर: कसूरी मेथी की जादुई पोटली!