Hindi

सरगी थाल के बिना अधूरा है करवा चौथ व्रत, जानिए क्या-क्या रखना है जरूरी

Hindi

सरगी थाल में क्या-क्या रखें?

करवा चौथ के व्रत के लिए सरगी थाल बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें सूखे मेवे, मिठाई, फल, 16 श्रृंगार का सामान और नमकीन व्यंजन शामिल होते हैं। सरगी के बिना करवा चौथ अधूरा माना गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

सूखे मेवे और सेवई

बादाम, काजू, अखरोट जैसे सूखे मेवे ऊर्जा से भरपूर होते हैं और आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देते।

Image credits: Freepik
Hindi

थाली में जरूर रखें मिठाई

लड्डू, बर्फी या हलवा जैसे मिठाईयां सरगी थाल में शामिल की जाती हैं, क्योंकि यह तुरंत ऊर्जा देने वाली होती हैं और आपके मूड को भी अच्छा रखती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सरगी थाली में जरूर रखें दो-चार फल

सेब, अनार, पपीता, और केला जैसे ताजे फल आपके शरीर को विटामिन और मिनरल्स देते हैं, साथ ही हाइड्रेशन बनाए रखते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सरगी थाल में 16 श्रृंगार की चीजें

सिंदूर, बिंदी, काजल, लिपस्टिक, चूड़ियां, कंगन, महेंदी, पायल, बिछिया, मांग टीका, गजरा/फूल, नेकलेस, कर्णफूल, अंगूठी, परफ्यूम, कमरबंद जैसे सोलह श्रृंगार के सामान सरगी थाल में रखें।

Image credits: Printerest
Hindi

नमकीन व्यंजन

मठरी, नमकपारे या आलू की टिक्की जैसे नमकीन आइटम्स भी सरगी थाल में शामिल किए जा सकते हैं, ताकि थाली में संतुलन बना रहे।

Image Credits: Freepik