मूंग और चावल के लिए बेस्ट प्रोटेक्टर: कसूरी मेथी की जादुई पोटली!
Food Oct 11 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
कसूरी मेथी का जादुई कमाल
कसूरी मेथी का इस्तेमाल न सिर्फ ग्रेवी और डिश में स्वाद बढ़ाने का है, बल्कि इसे यदि कपड़े की पोली में बांध कर अनाज की बरनी में रखते हैं, तो हमें ये फायदे मिलेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
फफूंद और बैक्टीरिया से बचाव
कसूरी मेथी में नेचुरल एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो फफूंद और बैक्टीरिया के अनाज में विकास को रोकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कीटों से सुरक्षा
यह तो आप सभी को पता होगा कि कसूरी मेथी की गंध तेज और थोड़ी कड़वी होती है, जो कीटों को अपने से दूर रखती है। इसलिए अनाज की बरनी में कसूरी मेथी की पोटली रखने से अनाज सुरक्षित रहता है।
Image credits: Instagram
Hindi
अनाज को रखे लंबे समय तक फ्रेश
यह चावल, मूंग और दाल सेत अन्य अनाज को लंबे समय तक ताजा रखने में मदद करती है, जिससे आपको बार-बार खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती औक कीड़े भी नहीं लगते।
Image credits: Meta AI
Hindi
नहींं होती अनाज की बर्बादी
लंबे समय तक ताजगी और कीटों से सुरक्षा के कारण, यह आपको आर्थिक रूप से भी लाभ देती है, क्योंकि अनाज कीड़ों से सुरक्षित रहते हैं जिससे अनाज की बर्बादी कम होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्यावरण के अनुकूल
यह घरेलू उपाय पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं है, क्योंकि इसमें रासायनिक तत्व नहीं होते हैं।