Hindi

रतन टाटा की फेवरेट डिश: खट्टी-मीठी दाल से लेकर अखरोट के कस्टर्ड तक

Hindi

नहीं रहे रतन टाटा

भारत के मशहूर बिजनेसमैन और नेक दिल इंसान रतन टाटा ने बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Image credits: social media
Hindi

86 साल की उम्र में भी एकदम फिट थे रतन टाटा

रतन टाटा 86 साल के थे, लेकिन इस उम्र में भी उनकी फिटनेस का जवाब नहीं था। वह अपनी डाइट को बैलेंस रखते थे, लेकिन उन्हें कुछ चीज खाना बहुत पसंद था आइए हम आपको बताते हैं क्या-

Image credits: social media
Hindi

नाश्ते में खाते थे यह पारसी डिश

रतन टाटा एक पारसी परिवार से ताल्लुक रखते थे। ऐसे में नाश्ते में वह अकूरी नाम की पारसी डिश खाते थे, जो अंडे की भुर्जी की तरह होती है, लेकिन स्वाद में लाजवाब लगती है।

Image credits: social media
Hindi

खट्टे मीठे मसूर की दाल

रतन टाटा जितने साधारण इंसान थे, उतना ही साधारण खाना भी वह खाते थे। उन्हें लहसुन के साथ छौंक लगाकर बनाई गई खट्टी मीठी मसूर की दाल बहुत पसंद थी।

Image credits: social media
Hindi

मटन पुलाव से लेकर अखरोट का कस्टर्ड था फेवरेट

एक इंटरव्यू के दौरान रतन टाटा ने बताया था कि उन्हें मटन पुलाव दाल और अखरोट का कस्टर्ड खाना बहुत पसंद था। इसके अलावा मीठे में वह स्विस चॉकलेट भी खूब पसंद करते थे।

Image credits: social media
Hindi

गुजराती खाने के थे दीवाने

रतन टाटा का जन्म एक पारसी परिवार में हुआ था। ऐसे उन्हें पारसी खाना तो पसंद था ही लेकिन उन्हें गुजराती डिशेज बहुत ही पसंद थी।

Image credits: social media
Hindi

इस शेफ के हाथ का खाना था रतन टाटा का फेवरेट

टाटा पारसी शेफ परवेज पटेल के खाने के दीवाने थे, जिन्होंने गैराज रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी और वह टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए खाना बनाते थे, जिसे बहुत चाव से रतन टाटा खाते थे। 

Image Credits: social media