Hindi

₹230 की डिश के दीवाने मुकेश अंबानी, जानें कौन सा है ये खास रेस्टोरेंट?

Hindi

मुकेश अंबानी की पसंदीदा डिश एक साधारण स्ट्रीट फूड

मुकेश अंबानी जैसे शख्सियत की लाइफस्टाइल हमेशा से ही लोगों के लिए दिलचस्पी का विषय रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पसंदीदा डिश एक साधारण स्ट्रीट फूड है?

Image credits: Getty
Hindi

अंबानी परिवार का फेवरेट रेस्टोरेंट

1963 में स्थापित स्वाती स्नैक्स, अंबानी परिवार का फेवरेट है। इस रेस्टोरेंट की खासियत इसकी स्वादिष्ट गुजराती डिशेज हैं, जो सादगी और स्वाद का अनोखा मिश्रण हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मुकेश अंबानी की फेवरेट डिश – पंकी

चावल के आटे से बनाई जाने वाली डिश पंकी, जो केले के पत्तों में स्टीम की जाती है, मुकेश अंबानी की सबसे पसंदीदा है। इसकी कीमत भी हैरान कर देने वाली है – ₹230! 

Image credits: Getty
Hindi

हर हफ्ते होता है ऑर्डर

अंबानी परिवार हर हफ्ते स्वाती स्नैक्स से ऑर्डर करता है और उनके घर पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को आसानी से अक्सर ही देखा जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

अंबानी फैमिली की तीन पीढ़ियों का कनेक्शन

स्वाती स्नैक्स का अंबानी परिवार से रिश्ता सिर्फ एक पीढ़ी का नहीं, बल्कि तीन पीढ़ियों का है। मुकेश अंबानी के माता-पिता से लेकर उनके बच्चे भी यहां का खाना पसंद करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्ट्रीट फूड लवर हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी को सिर्फ पंकी ही नहीं, सेव पूरी, पानी पूरी, दही बताटा पूरी जैसी स्ट्रीट फूड आइटम भी बेहद पसंद है। इस रेस्टोरेंट की स्ट्रीट फूड डिशेज उनके पसंदीदा ऑर्डर्स में होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अंबानी परिवार का इस रेस्टोरेंट से नोटेबल कनेक्शन

स्वाती स्नैक्स की मालकिन आशा झावेरी ने अपनी आत्मकथा में अंबानी परिवार और इस रेस्टोरेंट के साथ के जुड़ाव को शेयर किया है, जिसमें अंबानी की 3 पीढ़ियों के इसके प्रति लगाव को बताया है।

Image credits: Getty
Hindi

मुकेश अंबानी का ट्रेडिशनल फूड लव

मुकेश अंबानी के परिवार की पसंदीदा डिशेज आज भी पारंपरिक और लोकल स्वाद को बढ़ावा देती हैं। यही कारण है कि वे अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद इस रेस्टोरेंट से कनेक्टेड रहते हैं।

Image credits: Getty

नकली तुअर दाल बेचकर चूना नहीं लगा पाएगा दुकानदार, ऐसे करें जांच

तरबूज के छिलके से बनाएं लजीज हलवा, नोट करें झटपट बनने वाली रेसिपी

नन्ही परी के लिए ढूंढ रही हैं D अक्षर का नाम, इस लिस्ट से करें नामकरण

व्रत में सता रही मोमोज की याद? ट्राई करें ये सात्विक रेसिपी!