Hindi

नकली तुअर दाल बेचकर चूना नहीं लगा पाएगा दुकानदार, ऐसे करें जांच

Hindi

घरों में सबसे ज्यादा बनती है तुअर दाल

आमतौर पर घरों में सबसे ज्यादा तुअर दाल बनती है। दाल चावल या अन्य डिशेज के साथ भी इसे परोसा जाता है। ऐसे में तुअर दाल को आप कैसे खरीदें आइए जानें-

Image credits: social media
Hindi

कितने तरह की होती है तुअर दाल

देसी तुअर दाल का आकार छोटा और इसका रंग हल्का पीला होता है। हाइब्रिड तुअर दाल में पोषक तत्व कम हो सकते है और साइज थोड़ा बड़ा होता है। ऑर्गेनिक तुअर दाल केमिकल फ्री और शुद्ध होती है।

Image credits: social media
Hindi

क्वालिटी पर ध्यान दें

आजकल मार्केट में कम दाम बताकर कई दुकानदार नकली तुअर दाल बेच रहे हैं। ऐसे में क्वालिटी का ध्यान रखते हुए साफ और मीडियम दाने की तुअर दाल खरीदें।

Image credits: social media
Hindi

पॉलिश्ड या अनपॉलिश्ड दाल कौन सी है बेहतर

मार्केट में पॉलिश्ड और अनपॉलिश्ड दाल मिलती है। इसमें से अनपॉलिश दाल ऑर्गेनिक होती है, जिसमें बाहरी चमक ऐड नहीं की जाती। ऐसे में आप अनपॉलिश्ड दाल ही खरीदें।

Image credits: social media
Hindi

रंग से करें पता

तुअर दाल की पहचान करने के लिए इसे हल्का दरदरा पीस लें। 5 मिनट गर्म पानी में मिलाकर रखें। अगर इसमें से पीला रंग अलग नजर आने लगे तो समझ जाए कि इसमें आर्टिफिशियल कलर मिलाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

हाइड्रोक्लोरिक एसिड से करें जांच

1 चम्मच अरहर की दाल लें। इसमें पानी और हाइड्रोक्लोरिक एसिड की दो बूंद डालें। दाल के रंग में अगर चेंज आता है तो इसमें मिलावट हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

छूकर करें पहचान

जब आप मार्केट से तुअर दाल खरीदे तो इसे अपने हाथों में रगड़ कर देख अगर इसमें से कुछ पाउडर जैसा निकले, तो आप समझ जाए कि यह पुरानी या खराब दाल हो सकती है।

Image credits: social media

तरबूज के छिलके से बनाएं लजीज हलवा, नोट करें झटपट बनने वाली रेसिपी

नन्ही परी के लिए ढूंढ रही हैं D अक्षर का नाम, इस लिस्ट से करें नामकरण

व्रत में सता रही मोमोज की याद? ट्राई करें ये सात्विक रेसिपी!

थालीपीठ से लेकर लड्डू तक साबूदाना से बनाएं ये 10 डिफरेंट रेसिपी