Hindi

तरबूज के छिलके से बनाएं लजीज हलवा, नोट करें झटपट बनने वाली रेसिपी

Hindi

तरबूज के छिलके का हलवा

आपने गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा, सूजी का हलवा, आटे का हलवा खाया होगा। लेकिन क्या तरबूज के छिलके हलवा खाया है। यह काफी टेस्टी और हेल्दी होता है।

Image credits: Getty
Hindi

तरबूज के छिलके को ना फेंके

तरबूज को खाकर छिलके को बिल्कुल मत फेंके। बल्कि हम आपको यहां छिलके का हलवा बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। तो सबसे पहले सामग्री नोट करें।

Image credits: social media
Hindi

हलवा बनाने की सामग्री

तरबूज के छिलके – 2 कप (छिलके का सफेद हिस्सा)

घी – 2 बड़े चम्मच

नींबू का रस-1 चम्मच

दूध – 1 कप

चीनी – ½ कप (स्वादानुसार)

इलायची पाउडर – ¼ चम्मच

ड्राई फ्रूट्स – ¼ कप (काजू, बादाम, किशमिश)

Image credits: Getty
Hindi

बनाने की विधि

तरबू के छिलके के हरे हिस्से को हटाकर सफेद वाले हिस्से को कद्दूकस करें। फिर इसका पानी अच्छी तरह निचोड़ दें।

Image credits: social media
Hindi

घी गर्म करें और छिलका भूनें

एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच घी डालें और गर्म करें। फिर इसमें कद्दूकस किया हुआ तरबूज का छिलका डालें। इसे मीडियम आंच पर तब तक भूनें जब तक इसका रंग लाइट गोल्डन ना हो जाएं।

Image credits: social media
Hindi

दूध डालें

अब भुने हुए छिलके में दूध डालें और इसे धीमी आंच पर पकाएं। जब तक दूध अच्छे से सोख न जाए, तब तक इसे चलाते रहें। इससे हलवा और क्रीमी बनेगा। फिर इसमें चीनी डालें।

Image credits: freepik
Hindi

नींबू का रस और ड्राई फ्रूट्स डालें

जब हलवा गाढ़ा हो जाए तो इसमें ड्राई फ्रूट्स डाले और फिर नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अंतिम में इसमें इलायची पाउडर डालकर हलवे को उतार लें।

Image Credits: social media