Hindi

व्रत में सता रही मोमोज की याद? ट्राई करें ये सात्विक रेसिपी!

Hindi

ऐसे बनाएं सात्विक साबूदाने की मोमोज

नवरात्रि चल रही है, ऐसे में यदि आपको बाहर का मोमोज खाने का मन करे, तो आज हम आपके लिए सात्विक और व्रत वाली मोमोज की रेसिपी लाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सामग्री तैयार करें

  • साबूदाना (एक कप, भिगोया हुआ) 
  • पनीर (कद्दूकस किया हुआ, आधा कप) 
  • व्रत में मान्य सेंधा नमक 
  • बारीक कटी हुई हरी मिर्च  
  • धनिया पत्ती 
  • काली मिर्च पाउडर  
  • कलर के लिए अपराजिता का सूखा फूल
Image credits: Social Media
Hindi

फिलिंग बना लें

  • एक बाउल में कद्दूकस किया हुआ पनीर, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालें।
  •  इसे अच्छी तरह मिलाएं और फिलिंग तैयार करें।
Image credits: Social Media
Hindi

मोमोज का बाहरी हिस्सा तैयार करें

  • भिगोए हुए साबूदाने को मसल लें और थोड़ा सेंधा नमक मिलाएं।
  •  इसे आटे जैसा गूंथ लें ताकि मोमोज का बाहरी कवर बन सके।
Image credits: Instagram
Hindi

मोमोज बनाएं

साबूदाने के आटे की छोटी लोइयां बनाएं और उन्हें बेलें। हर लोई के बीच में पनीर की फिलिंग रखें और मोमोज का आकार दें।

Image credits: Social Media
Hindi

भाप में पकाएं और परोसें

एक स्टीमर में पानी उबालें और मोमोज को 10-15 मिनट तक स्टीम करें जब तक वे पारदर्शी और पक न जाएं। मोमोज को नारियल की चटनी या व्रत वाली धनिया-मूंगफली की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें।

Image credits: Social Media

थालीपीठ से लेकर लड्डू तक साबूदाना से बनाएं ये 10 डिफरेंट रेसिपी

दाल-चावल में पड़ गए हैं काले कीड़े, इन ट्रिक्स से आसानी से करें साफ

गोल-मटोल गुब्बारे जैसे फूलेंगे गोलगप्पे, 6 सीक्रेट टिप्स जरूर आजमाएं

साधारण डिश को बनाएं इंटरनेशनल, जानें कुकिंग वाइन के कमाल के यूज