व्रत में सता रही मोमोज की याद? ट्राई करें ये सात्विक रेसिपी!
Food Oct 05 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Social Media
Hindi
ऐसे बनाएं सात्विक साबूदाने की मोमोज
नवरात्रि चल रही है, ऐसे में यदि आपको बाहर का मोमोज खाने का मन करे, तो आज हम आपके लिए सात्विक और व्रत वाली मोमोज की रेसिपी लाए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सामग्री तैयार करें
साबूदाना (एक कप, भिगोया हुआ)
पनीर (कद्दूकस किया हुआ, आधा कप)
व्रत में मान्य सेंधा नमक
बारीक कटी हुई हरी मिर्च
धनिया पत्ती
काली मिर्च पाउडर
कलर के लिए अपराजिता का सूखा फूल
Image credits: Social Media
Hindi
फिलिंग बना लें
एक बाउल में कद्दूकस किया हुआ पनीर, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालें।
इसे अच्छी तरह मिलाएं और फिलिंग तैयार करें।
Image credits: Social Media
Hindi
मोमोज का बाहरी हिस्सा तैयार करें
भिगोए हुए साबूदाने को मसल लें और थोड़ा सेंधा नमक मिलाएं।
इसे आटे जैसा गूंथ लें ताकि मोमोज का बाहरी कवर बन सके।
Image credits: Instagram
Hindi
मोमोज बनाएं
साबूदाने के आटे की छोटी लोइयां बनाएं और उन्हें बेलें। हर लोई के बीच में पनीर की फिलिंग रखें और मोमोज का आकार दें।
Image credits: Social Media
Hindi
भाप में पकाएं और परोसें
एक स्टीमर में पानी उबालें और मोमोज को 10-15 मिनट तक स्टीम करें जब तक वे पारदर्शी और पक न जाएं। मोमोज को नारियल की चटनी या व्रत वाली धनिया-मूंगफली की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें।