Hindi

चाय बनाने के बाद चायपत्ती को फेंके नहीं, बल्कि उससे करें ये 7 काम

Hindi

क्या आप भी फेंक देते हैं चायपत्ती?

किचन में सुबह-शाम या जब कोई मेहमान आ जाए, तो चाय जरूर बनती है। लेकिन चाय को छानने के बाद चायपत्ती फेंक दी जाती है, जबकि यह चायपत्ती काफी कारगर हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

खाद के रूप में करें इस्तेमाल

चायपत्ती को धोकर आप धूप में सुखा दें, फिर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इसे पौधों की मिट्टी में मिलाएं या सीधे जड़ों में डाल दें। मनी प्लांट, गुलाब और पौधों के लिए ये बेहतरीन खाद होती है।

Image credits: social media
Hindi

साफ सफाई में करें इस्तेमाल

बची हुई चायपत्ती को धोकर दोबारा उबाल लें। इसके पानी को एक स्प्रे बोतल में डालें और इससे शीशों और कांच के बर्तन की सफाई करें।

Image credits: Freepik
Hindi

बालों में इस्तेमाल करें

बची चाय की पत्ती बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। इससे बाल हेल्दी और चमकदार होते हैं। आप इसे मेहंदी में मिलाकर लगा सकते हैं या इसके पानी से बाल धो सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मक्खी या इंसेक्ट्स को दूर भगाएं

मक्खी और इंसेक्ट्स को दूर भगाने के लिए भी बची हुए चायपत्ती को दोबारा उबाल लें और इसे छानकर इस पानी से उस जगह पोछा लगाएं, जहां पर इंसेक्ट और मक्खियों आती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चॉपिंग बोर्ड को साफ करें

चॉपिंग बोर्ड को साफ करने के लिए एक चम्मच डिश वॉश और नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद चॉपिंग बोर्ड पर बची हुई चायपत्ती डालें और डिश वॉश लिक्विड से साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

पैरों की बदबू को दूर भगाएं

जूते पहनने से पैरों में बदबू आती है। चाय की पत्ती को पानी में उबाल लें। इसे छानकर गुनगुने पानी में मिलाएं। 10-15 मिनट के लिए पैर को डुबोकर रखें। इससे पैरों की बदबू चली जाती है।  

Image Credits: Freepik