किचन में सुबह-शाम या जब कोई मेहमान आ जाए, तो चाय जरूर बनती है। लेकिन चाय को छानने के बाद चायपत्ती फेंक दी जाती है, जबकि यह चायपत्ती काफी कारगर हो सकती है।
चायपत्ती को धोकर आप धूप में सुखा दें, फिर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इसे पौधों की मिट्टी में मिलाएं या सीधे जड़ों में डाल दें। मनी प्लांट, गुलाब और पौधों के लिए ये बेहतरीन खाद होती है।
बची हुई चायपत्ती को धोकर दोबारा उबाल लें। इसके पानी को एक स्प्रे बोतल में डालें और इससे शीशों और कांच के बर्तन की सफाई करें।
बची चाय की पत्ती बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। इससे बाल हेल्दी और चमकदार होते हैं। आप इसे मेहंदी में मिलाकर लगा सकते हैं या इसके पानी से बाल धो सकते हैं।
मक्खी और इंसेक्ट्स को दूर भगाने के लिए भी बची हुए चायपत्ती को दोबारा उबाल लें और इसे छानकर इस पानी से उस जगह पोछा लगाएं, जहां पर इंसेक्ट और मक्खियों आती हैं।
चॉपिंग बोर्ड को साफ करने के लिए एक चम्मच डिश वॉश और नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद चॉपिंग बोर्ड पर बची हुई चायपत्ती डालें और डिश वॉश लिक्विड से साफ कर लें।
जूते पहनने से पैरों में बदबू आती है। चाय की पत्ती को पानी में उबाल लें। इसे छानकर गुनगुने पानी में मिलाएं। 10-15 मिनट के लिए पैर को डुबोकर रखें। इससे पैरों की बदबू चली जाती है।