Hindi

नमक से लेकर मसाले तक, रोजमर्रा की छोटी बड़ी चीजों के मालिक हैं TATA

Hindi

ये हैं टाटा के कंज्यूमर प्रोडक्ट

टाटा नमक से लेकर टेटली चाय और हिमालयन वाटर तक, कई रोजमर्रा के प्रोडक्ट्स का मालिक है। जानिए टाटा के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बारे में।

Image credits: Instagram
Hindi

हिमालयन वाटर (Himalayan Water)

यह एक प्रीमियम पैक्ड मिनरल वाटर बॉटल का ब्रांड है, जो स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कस्टमर के लिए टाटा ब्रांड की ओर से बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

टाटा सम्पन्न (Tata Sampann)

यह ब्रांड दाल, मसाले, आटे और तैयार खाना पकाने के मिश्रणों की पेशकश करता है। टाटा सम्पन्न का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक और बिना पॉलिश किए गए सामग्री को बढ़ावा देना है।

Image credits: Instagram
Hindi

टाटा सोलफुल (Tata Soulfull)

यह ब्रांड स्वास्थ्य-केंद्रित प्रोडक्ट की पेशकश करता है, जिसमें बाजरे पर आधारित अनाज, नाश्ते और हेल्दी ड्रिंक शामिल हैं। इसका उद्देश्य पोषण को बढ़ावा देना है।

Image credits: Instagram
Hindi

टाटा नमक (Tata Salt)

टाटा नमक एक प्रसिद्ध आयोडाइज्ड नमक ब्रांड है, जिसे भारत में काफी लोकप्रियता मिली है। यह स्वस्थ रहने के लिए नमक में आयोडीन प्रदान करता है और इसके विभिन्न प्रकार बाजार में मिलते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टेटली (Tetley)

टेटली एक ग्लोबल टी ब्रांड है, जो टाटा ग्लोबल बेवरेजेस के ओनरशिप में है। यह विभिन्न प्रकार की चाय की पेशकश करता है, जिसमें फ्लेवर्ड और हर्बल चाय शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टाटा चाय (Tata Tea)

Tata Tea चाय की प्रमुख ब्रांड है। इसमें और सब-ब्रांड शामिल हैं, जैसे टाटा चाय प्रीमियम, टाटा चाय गोल्ड, टाटा चाय अग्नि, और टाटा चाय चक्र गोल्ड। 

Image credits: Instagram

रतन टाटा की फेवरेट डिश: खट्टी-मीठी दाल से लेकर अखरोट के कस्टर्ड तक

आपको पता है चावल, दाल और आटे में तेजपत्ता रखने से क्या होता है?

क्या है कुट्टू का आटा, फल से बनता है या कोई खास अनाज से?

चाय बनाने के बाद चायपत्ती को फेंके नहीं, बल्कि उससे करें ये 7 काम