World food day 2024: भारत की 9 अजीबोगरीब डिश जो आपको कर देंगी हैरान
Food Oct 15 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
लाल चींटियों की चटनी
लाल चींटियों के अंडे और कुछ मसाले के साथ तीखी लाल चटनी बनाई जाती है। छत्तीसगढ़ में यह चटनी बहुत मशहूर है, इसे चाप्रह नाम से जाना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
बेबी शार्क करी
बेबी शार्क करी भारत की अजीबोगरीब फूड लिस्ट में शामिल है। गोवा में यह डिश बड़े चाव के साथ खाई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
कुत्ते का मांस
नागालैंड में चिकन मटन नहीं कुत्ते का मांस खाया जाता है। इतना ही नहीं यहां पर बकरी, सूअर और हाथी के मांस से भी तरह-तरह की रेसिपी तैयार की जाती है।
Image credits: social media
Hindi
फ्रॉग लेग
सिक्किम में लेपचास समुदाय के लोग मेंढक के पैरों से अजीबोगरीब डिश बनाते हैं और इसे बड़े चाव से खाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
काला चावल
आज तक आपने व्हाइट, ब्राउन और रेड राइस के बारे में तो खूब सुना होगा। लेकिन केरल, मणिपुर और बंगाल में ब्लैक राइस खूब खाया जाता है यह पोषक तत्वों का खजाना होता है।
Image credits: social media
Hindi
जदोह
जदोह मेघालय की फेमस डिश है, जिसे चावल और सूअर के मांस के साथ बनाया जाता है। सुनने में यह डिश बहुत अजीब लगती है, लेकिन जैतिया जनजाति के लोगों के बीच बहुत मशहूर है।
Image credits: social media
Hindi
फान प्युत
फान प्युत एक ऐसी रेसिपी है, जिसे सड़े हुए आलू से बनाया जाता है और चावल और रोटी के साथ सर्व किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
दोह खलीह
दोह खलीह मेघालय की एक फेमस डिश है, जिसे सूअर के मांस, प्याज, मिर्च और मसाले के साथ बनाया जाता है और ऊपर से नींबू का रस डालकर सर्व किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
भांग के पकोड़े
भांग के पकोड़े भी एक फेमस इंडियन डिश है, जिसे भांग की पत्तियां, बेसन, प्याज के साथ बनाया जाता है। खासतौर पर होली और शिवरात्रि के दौरान इन पकोड़ों को जरूर खाते हैं।