1 कप चीनी, 1/2 कप पानी, 1/2 चम्मच गुलाब जल, 1/2 चम्मच नींबू रस, गार्निश के लिए: कटे हुए पिस्ता और बादाम।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुनाफा बनाने की विधि
एक पैन में चीनी और पानी डालें, उबाल आने पर गुलाब जल और नींबू का रस डालें। 10-15 मिनट तक या गाढ़ा होने तक पकाएं और ठंडा होने दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुनाफा डो तैयार करें
कुनाफा डो बनाने के लिए सेवई को प्लेट में लेकर हल्का सा मसल लें, ताकि वो थोड़ी टूट जाएं। फिर उसमें पिघला हुआ बटर अच्छे से मिलाएं और एक बेस तैयार करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेकिंग ट्रे में फैलाएं सेवई की परत
बटर लगे डो की आधी परत बेकिंग ट्रे में फैलाएं। इसमें चीज और मिल्क क्रीम की परत डालें। दूसरी लेयर बनाने के लिए ऊपर से बची हुई सेवइयां डालकर कुनाफा रेडी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुनाफा को बेक करें
ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें और कुनाफा को 30-35 मिनट तक गोल्डन ब्राउन होने तक बेक करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुनाफा पर शुगर सिरप डालें
गरम-गरम कुनाफा के ऊपर ठंडा शुगर सिरप डालें और पिस्ता-बादाम से गार्निश करें। इसे हल्का गरम ही सर्व करें, ताकि इसकी क्रिस्पीनेस बनी रहे।