₹100 में बनाएं खस्ता शक्कर पारे, होली पर मुंह में होगा मखमली एहसास
Hindi

₹100 में बनाएं खस्ता शक्कर पारे, होली पर मुंह में होगा मखमली एहसास

खस्ता शक्कर पारे की सामग्री
Hindi

खस्ता शक्कर पारे की सामग्री

2 कप मैदा, ¼ कप सूजी, ¼ कप घी, ½ कप पानी, 1 चुटकी नमक, 1 कप चीनी, ½ कप पानी, ½ छोटा चम्मच इलायची पाउडर, तलने के लिए तेल या घी

Image credits: Pinterest
ऐसे बनाएं  होली स्पेशल शक्कर पारा
Hindi

ऐसे बनाएं  होली स्पेशल शक्कर पारा

एक बड़े बर्तन में मैदा, सूजी, नमक और घी डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। जब घी और मैदा क्रंब्स जैसा लगे, तब थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूथ लें। आटे को 10 मिनट ढककर रख दें।

Image credits: Pinterest
शक्कर पारे काटना
Hindi

शक्कर पारे काटना

अब आटे की मोटी लोई बनाकर बेल लें। इसे बहुत पतला न करें। चाकू या कटर की मदद से छोटे-छोटे टुकड़ों में इसे काट लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शक्कर पारे को तलना

कढ़ाई में तेल या घी गरम करें और धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। सभी शक्कर पारे तलने के बाद एक प्लेट में निकाल लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चाशनी बनाएं

एक दूसरे पैन में चीनी और पानी डालकर उबालें। जब चाशनी में 1 तार की कंसिस्टेंसी आ जाए, तब इलायची पाउडर डाल दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शक्कर पारा को चाशनी में मिलाना

तले हुए शक्करपारे चाशनी में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। 2-3 मिनट बाद गैस बंद कर दें और एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

परोसें या स्टोर करें शक्कर पारे

ठंडा होने के बाद, खस्ता शक्कर पारे एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करें। होली पर इस स्नैक का आनंद लें। यह 15-20 दिन तक फ्रेश रहेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

शक्कर पारे बनाने की एक्स्ट्रा टिप्स

आटा गूंथते समय घी की मात्रा सही होनी चाहिए, ताकि शक्कर पारे खस्ता बनें। चाशनी एक तार की होनी चाहिए, ज्यादा गाढ़ी होने पर ये सख्त हो सकते हैं। तलते समय गैस की आंच स्लो रखें।

Image credits: Pinterest

आलिया भट्ट और राहा का Fav है Mac Cheese, जानें सोनी राजदान की रेसिपी

ये है दुनिया का सबसे महंगा खजूर, रमजान में खाने का है विशेष महत्व

उंगली चाट-चाट कर खाती हैं श्रद्धा कपूर ये मराठी खाना, आप भी करें ट्राई

होली पार्टी में नमकीन-भुजिया नहीं, परोसें टेस्टी Jalebi Chaat