Hindi

होली पार्टी में नमकीन-भुजिया नहीं, परोसें टेस्टी Jalebi Chaat

Hindi

बैटर के लिए सामग्री

  • 1 किलो मैदा
  • 200 ग्राम उरद धुली दाल पीठी
  • 1/2 कप घी
  • 1 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 3 कप पानी
  • 1/2 छोटा चम्मच खाने वाला रंग
  • तलने के लिए तेल
Image credits: Instagram
Hindi

टॉपिंग के लिए सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच पुदीना चटनी
  • 2 बड़े चम्मच इमली चटनी
  • 3 बड़े चम्मच मीठा दही
  • एक चुटकी सेंधा नमक
  • पीली मिर्च पाउडर
  • एक चुटकी चाट मसाला
  • 2 बड़े चम्मच उबले आलू और चना मिक्स
Image credits: Instagram
Hindi

जलेबी का बैटर तैयार करें

एक बाउल में मैदा और बेकिंग सोडा मिलाएं। इसमें घी, उरद दाल पीठी और पानी डालकर गाढ़ा बैटर बनाएं। इसे 30 मिनट तक ढककर रख दें।

Image credits: Instagram
Hindi

जलेबी बनाएं

मध्यम आंच पर तेल गरम करें। बैटर को मलमल के कपड़े में भरकर छोटे छेद से गोल घुमाते हुए जलेबी बनाएं। सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।

Image credits: Instagram
Hindi

चाट की तैयारी करें

तली हुई जलेबियों को प्लेट में रखें और पुदीना चटनी, इमली चटनी, सेंधा नमक, पीली मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालकर टॉस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

टॉपिंग डालें

सबसे पहले मीठा दही डालें, फिर उबले आलू और चने का मिश्रण डालें। इसके बाद तैयार की गई जलेबी डालें। अनार दाना, धनिया पत्ती और चने से गार्निश कर सर्व करें।

Image credits: Instagram

Ramzan Special Sweets: ₹1200 किलो में मिलने वाली खजूर की मिठाई को घर पर 300 में ऐसे बनाएं

दिन भर के रोजा के बाद, बाटें Mohabbat ka Sharbat, जानें आसान रेसिपी

दाल-सब्जी नहीं Malaika Arora का फेवरेट है Paneer Thecha, देखें रेसिपी

रोजा रख रहे हैं और प्यास लगने की है टेंशन, सहरी में फॉलो करें ये टिप्स