दिन भर के रोजा के बाद, बाटें Mohabbat ka Sharbat, जानें आसान रेसिपी
Food Feb 28 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
सामग्री:
दूध – 2 कप (ठंडा)
रूह अफजा – 4 बड़े चम्मच
तरबूज – 1 कप (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
चीनी – 1 बड़ा चम्मच (अगर जरूरत हो)
बर्फ के टुकड़े – ½ कप
बेसिल सीड्स – 1 छोटा चम्मच (भिगोया हुआ)
Image credits: Pinterest
Hindi
सब्जा बीज तैयार करें
एक छोटे कटोरे में सब्जा बीज को 10-15 मिनट के लिए पानी में भिगो दें, जिससे वे फूलकर जेल जैसी बनावट में आ जाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
दूध तैयार करें
ठंडे दूध में रूह अफजा और चीनी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। चीनी वैकल्पिक है, क्योंकि रूह अफजा पहले से मीठा होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
तरबूज मिलाएं
तरबूज के छोटे-छोटे टुकड़े शरबत में डालें, इससे शरबत का स्वाद और भी फ्रूटी और रिफ्रेशिंग हो जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बर्फ डालें
अब इसमें बर्फ के टुकड़े डालें और अच्छे से मिला लें, ताकि शरबत ठंडा और ताज़गी भरा बने।
Image credits: Pinterest
Hindi
सब्जा बीज डालें और सर्व करें
अब भीगे हुए सब्जा बीज डालें, यह शरबत को और भी हेल्दी और कूलिंग बनाएगा। मोहब्बत का शरबत को ठंडे गिलास में डालें और ऊपर से कुछ तरबूज के टुकड़े और बर्फ डालकर सर्व करें।