Smriti Irani का फेवरेट है ये Iron Rich Soup, आप भी जानें रेसिपी
Hindi

Smriti Irani का फेवरेट है ये Iron Rich Soup, आप भी जानें रेसिपी

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • मसूर की दाल – 1 कप
  • ड्रमस्टिक – 3
  • प्याज – 1 बड़ा
  • अदरक – 1 इंच टुकड़ा
  • टमाटर – 1 बड़ा
  • सेम फली– 3-4
  • पानी – 4 कप
  • घी – 1 टीस्पून
  • काली मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
Image credits: Pinterest
सभी सामग्री को प्रेशर कुक करें
Hindi

सभी सामग्री को प्रेशर कुक करें

मसूर की दाल, ड्रमस्टिक, प्याज, अदरक, टमाटर और सेम फली को एक कुकर में डालें। 4 कप पानी डालकर 3 सीटी आने तक पकाएं।

Image credits: Pinterest
मिक्सर या हैंड ब्लेंडर से ब्लेंड करें
Hindi

मिक्सर या हैंड ब्लेंडर से ब्लेंड करें

जब सामग्री ठंडी हो जाए, तो हैंड ब्लेंडर से इसे अच्छे से पीस लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गरमागरम परोसें

हेल्दी और स्वादिष्ट मसूर दाल-ड्रमस्टिक सूप तैयार है। इसे गर्मागर्म सर्व करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सूप को छान लें

मिश्रण को छानकर स्मूद सूप बना लें और इसकी कंसिस्टेंसी एडजस्ट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सूप को उबालें और तड़का लगाएं

सूप को दोबारा उबालें और इसमें घी, काली मिर्च पाउडर और नमक डालें।

Image credits: Pinterest

भगवान शिव को महाशिवरात्रि के दिन लगाएं इन चीजों का भोग, होंगे प्रसन्न

साबूदाना खिचड़ी-वड़ा छोड़ इस बार बनाएं व्रत स्पेशल Sabudana Momos

भोपाल में 10 जगह मिलती है वर्ल्ड क्लास चाय, एक बार आए तो जरूर पी जाए

साल में 300 दिन जरूर मखाना खाते हैं PM मोदी, आप भी 5 डिश करें जरूर Try