यह भोपाल की सबसे पुरानी चाय दुकानों में से एक है। ये हमीदिया अस्पताल रोड़ पर पड़ती है। यहां की मसाला चाय बहुत फेमस है, जहां कई सेलिब्रिटी भी चाय पीने आ चुके हैं।
गौहर महल के पास वीआईपी रोड की शुरुआत में ही इंडियन टी हाउस कैफे झील के किनारे बना हुआ है, यहां पर जाफरानी और मोरक्कन चाय फेमस है।
नए भोपाल में एमपी नगर जोन-1 में बनी आनंद नमकीन की दुकान पर बेहतरीन चाय मिलती है। यहां की चाय और पोहा फेमस है।
पीएनटी चौराहे पर स्थित कई चाय की दुकानों में से एक PNT चाय वाला भी है, जहां शाम के समय यंगस्टर और स्टूडेंट की भीड़ चाय पीने के लिए नजर आती हैं।
एमपी नगर जोन 2 में टी विला एक चाय कैफे हैं, जहां पर स्टूडेंट्स के साथ ही प्रोफेशनल्स और ऑफिस वाले लोग भी आकर चाय का मजा लेते हैं।
सुलेमानी चाय नमक की स्पेशल चाय है, जो भोपाल में मिलती है। यहां पुराने भोपाल में चौक मार्केट में सुलेमानी चाय की एक वर्ल्ड फेमस दुकान है।
चाय 34 शिवाजी नगर में स्थित एक चाय की बेहतरीन दुकान है, जहां पर लौंग, दालचीनी, तुलसी, अदरक, बड़ी इलायची वाली चाय जैसी चाय की कई वैरायटी मिलती है।
कुल्डड़वाला एमपी नगर में बनी एक चाय की बेहतरीन दुकान है। जहां पर अलग-अलग फ्लेवर की चाय कुल्हड़ में सर्व की जाती है, जिससे इसमें सोंधी सुगंध आती है।
भोपाल में चाय सुट्टा बार के कई सारे आउटलेट्स है। खासकर बोर्ड क्लब पर बना चाय सुट्टा बार खूब फेमस है, जहां पर पान और चॉकलेट फ्लेवर वाली चाय भी मिलती है।
हांडी चाय के नाम से पुराने भोपाल में मिलने वाली हांडी में बनी चाय अपने खास स्वाद के लिए जानी जाती और दूर-दूर से लोग यहां पर चाय पीने आते हैं।