भोपाल में 10 जगह मिलती है वर्ल्ड क्लास चाय, एक बार आए तो जरूर पी जाए
Hindi

भोपाल में 10 जगह मिलती है वर्ल्ड क्लास चाय, एक बार आए तो जरूर पी जाए

राजू टी स्टॉल
Hindi

राजू टी स्टॉल

यह भोपाल की सबसे पुरानी चाय दुकानों में से एक है। ये हमीदिया अस्पताल रोड़ पर पड़ती है। यहां की मसाला चाय बहुत फेमस है, जहां कई सेलिब्रिटी भी चाय पीने आ चुके हैं।

Image credits: social media
इंडियन टी हाउस
Hindi

इंडियन टी हाउस

गौहर महल के पास वीआईपी रोड की शुरुआत में ही इंडियन टी हाउस कैफे झील के किनारे बना हुआ है, यहां पर जाफरानी और मोरक्कन चाय फेमस है।

Image credits: Pinterest
आनंद नमकीन की स्पेशल चाय
Hindi

आनंद नमकीन की स्पेशल चाय

नए भोपाल में एमपी नगर जोन-1 में बनी आनंद नमकीन की दुकान पर बेहतरीन चाय मिलती है। यहां की चाय और पोहा फेमस है।

Image credits: social media
Hindi

पीएनटी चाय

पीएनटी चौराहे पर स्थित कई चाय की दुकानों में से एक PNT चाय वाला भी है, जहां शाम के समय यंगस्टर और स्टूडेंट की भीड़ चाय पीने के लिए नजर आती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टी-विला

एमपी नगर जोन 2 में टी विला एक चाय कैफे हैं, जहां पर स्टूडेंट्स के साथ ही प्रोफेशनल्स और ऑफिस वाले लोग भी आकर चाय का मजा लेते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सुलेमानी चाय

सुलेमानी चाय नमक की स्पेशल चाय है, जो भोपाल में मिलती है। यहां पुराने भोपाल में चौक मार्केट में सुलेमानी चाय की एक वर्ल्ड फेमस दुकान है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चाय 34

चाय 34 शिवाजी नगर में स्थित एक चाय की बेहतरीन दुकान है, जहां पर लौंग, दालचीनी, तुलसी, अदरक, बड़ी इलायची वाली चाय जैसी चाय की कई वैरायटी मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

कुल्हड़वाला

कुल्डड़वाला एमपी नगर में बनी एक चाय की बेहतरीन दुकान है। जहां पर अलग-अलग फ्लेवर की चाय कुल्हड़ में सर्व की जाती है, जिससे इसमें सोंधी सुगंध आती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चाय सुट्टा बार

भोपाल में चाय सुट्टा बार के कई सारे आउटलेट्स है। खासकर बोर्ड क्लब पर बना चाय सुट्टा बार खूब फेमस है, जहां पर पान और चॉकलेट फ्लेवर वाली चाय भी मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

हांडी चाय

हांडी चाय के नाम से पुराने भोपाल में मिलने वाली हांडी में बनी चाय अपने खास स्वाद के लिए जानी जाती और दूर-दूर से लोग यहां पर चाय पीने आते हैं।

Image credits: Pinterest

साल में 300 दिन जरूर मखाना खाते हैं PM मोदी, आप भी 5 डिश करें जरूर Try

महाशिवरात्रि में इस रेसिपी से बनाएं भांग पेड़ा, खाने वालें होंगे मदहोश

गर्मियों में आसमान छूएंगे टमाटर के दाम, ऐसे करें 4-5 महीनों तक स्टोर

6 Bhopal Famous Non Veg, नवाबी दौर की एक खास डिश बनती है 8 घंटे में