धीमी आंच पर एक पैन में मावा डालकर सुनहरा होने तक भूनें और फिर ठंडा होने दें।
ठंडा होने पर इसमें पिसी हुई चीनी, भांग पाउडर और इलायची पाउडर अच्छी तरह मिलाएं।
मिश्रण को अच्छे से गूंधकर चिकना बना लें, जिससे पेड़े आसानी से बन सकें।
तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे पेड़े बनाकर ऊपर से कटे हुए मेवे लगाएं।
तैयार पेड़ों को 1-2 घंटे के लिए सेट होने दें, फिर महाशिवरात्रि या किसी खास मौके पर परोसें।
गर्मियों में आसमान छूएंगे टमाटर के दाम, ऐसे करें 4-5 महीनों तक स्टोर
6 Bhopal Famous Non Veg, नवाबी दौर की एक खास डिश बनती है 8 घंटे में
यूं ही नहीं भोपाली चाय की दीवानी है दुनिया, ऐसे बनाते है स्पेशल सुलेमानी चाय
10 मिनट में बनाएं ढेर सारा साबूदाना वड़ा, खाने में होगा सुपर क्रिस्पी!