भोपाली चाय की दीवानी है दुनिया, ऐसे बनाते है स्पेशल सुलेमानी चाय
Food Feb 24 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
भोपाली स्पेशल नमक वाली चाय की खासियत
भोपाल की नमक वाली चाय स्वाद में बिल्कुल अलग होती है। यह खासतौर पर सर्दियों में पी जाती है और इसे सुलेमानी चाय, घूंघट वाली चाय और शमाबार चाय के नाम से भी जाना जाता है।
सुलेमानी चाय बनाने के लिए एक पैन में 2 कप पानी डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मसाले डालें
जब पानी हल्का गर्म हो जाए, तो उसमें अदरक, दालचीनी, इलायची, तेजपत्ता, तुलसी के पत्ते और काली मिर्च डालें। इसे 2-3 मिनट तक उबालें ताकि फ्लेवर अच्छे से मिल जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi
चाय पत्ती डालें और पकाएं
अब इसमें चाय पत्ती डालकर 2 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें। अब इसमें स्वादानुसार नमक डालें और अच्छे से मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
दूध मिलाएं
अगर आप दूध वाली नमक चाय पसंद करते हैं, तो इस स्टेज पर 1/2 कप दूध डालें और 2 मिनट और उबालें। (इसे बिना दूध के भी बनाया जा सकता है, जिससे यह और हेल्दी और डिटॉक्सिफाइंग होती है।)
Image credits: Pinterest
Hindi
छानकर परोसें सुलेमानी चाय
तैयार भोपाल स्पेशल सुलेमानी चाय को कप में छान लें और गर्मागर्म सर्व करें। इसे आमतौर पर मिट्टी के कुल्हड़ में सर्व किया जाता है।