भोपाली चाय की दीवानी है दुनिया, ऐसे बनाते है स्पेशल सुलेमानी चाय
Hindi

भोपाली चाय की दीवानी है दुनिया, ऐसे बनाते है स्पेशल सुलेमानी चाय

भोपाली स्पेशल नमक वाली चाय की खासियत
Hindi

भोपाली स्पेशल नमक वाली चाय की खासियत

भोपाल की नमक वाली चाय स्वाद में बिल्कुल अलग होती है। यह खासतौर पर सर्दियों में पी जाती है और इसे सुलेमानी चाय, घूंघट वाली चाय और शमाबार चाय के नाम से भी जाना जाता है।

Image credits: Pinterest
सुलेमानी चाय की सामग्री
Hindi

सुलेमानी चाय की सामग्री

पानी- 2 कप, दूध- 1/2 कप, चाय पत्ती- 1 चम्मच, नमक- 1/2 छोटा चम्मच, अदरक- 1/2 इंच टुकड़ा, दालचीनी- 1 छोटा टुकड़ा, इलायची- 1, तेजपत्ता- 1, काली मिर्च - 2-3 दाने, तुलसी के पत्ते- 2-3

Image credits: Pinterest
ऐसे बनाएं नमक वाली चाय
Hindi

ऐसे बनाएं नमक वाली चाय

सुलेमानी चाय बनाने के लिए एक पैन में 2 कप पानी डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसाले डालें

जब पानी हल्का गर्म हो जाए, तो उसमें अदरक, दालचीनी, इलायची, तेजपत्ता, तुलसी के पत्ते और काली मिर्च डालें। इसे 2-3 मिनट तक उबालें ताकि फ्लेवर अच्छे से मिल जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

चाय पत्ती डालें और पकाएं

अब इसमें चाय पत्ती डालकर 2 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें। अब इसमें स्वादानुसार नमक डालें और अच्छे से मिलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दूध मिलाएं

अगर आप दूध वाली नमक चाय पसंद करते हैं, तो इस स्टेज पर 1/2 कप दूध डालें और 2 मिनट और उबालें। (इसे बिना दूध के भी बनाया जा सकता है, जिससे यह और हेल्दी और डिटॉक्सिफाइंग होती है।)

Image credits: Pinterest
Hindi

छानकर परोसें सुलेमानी चाय

तैयार भोपाल स्पेशल सुलेमानी चाय को कप में छान लें और गर्मागर्म सर्व करें। इसे आमतौर पर मिट्टी के कुल्हड़ में सर्व किया जाता है।

Image credits: Pinterest

10 मिनट में बनाएं ढेर सारा साबूदाना वड़ा, खाने में होगा सुपर क्रिस्पी!

सुबह का नाश्ता होगा सुपर टेस्टी, झटपट बनाएं चावल आटे का चीला

तृप्ति डिमरी की फेवरेट पहाड़ी चैंसू-भात रेसिपी, गढ़वाली स्वाद का तड़का

बचे हुए रसगुल्ले की चाशनी को फेंके नहीं, ऐसे करें Reuse