तृप्ति डिमरी की फेवरेट पहाड़ी चैंसू-भात रेसिपी, गढ़वाली स्वाद का तड़का
Hindi

तृप्ति डिमरी की फेवरेट पहाड़ी चैंसू-भात रेसिपी, गढ़वाली स्वाद का तड़का

चैंसू बनाने की सामग्री
Hindi

चैंसू बनाने की सामग्री

1 कप काली उड़द दाल, 1 स्पून घी, 1 चम्मच जीरा, 1 चुटकी हींग, 2-3 लहसुन की कलियां, 1-1 चम्मच धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला, इमली का पेस्ट, नमक स्वादानुसार, धनिया पत्ती।

Image credits: Wikipedia
उड़द दाल को भूनें
Hindi

उड़द दाल को भूनें

सबसे पहले काली उड़द दाल को धीमी आंच पर कढ़ाई में बिना तेल के भूनें। जब दाल का रंग थोड़ा गहरा न हो जाए और हल्की खुशबू न आने लगे, तो गैस बंद कर दें।

Image credits: facebook
उड़द दाल को पीसे
Hindi

उड़द दाल को पीसे

अब इस भुनी हुई दाल को मिक्सी में दरदरा पीस लें या सिलबट्टे पर कूट लें।

Image credits: facebook
Hindi

मसाला तैयार करें

अब कढ़ाई में 1 टेबलस्पून घी गरम करें। उसमें जीरा और हींग डालें और हल्का भूनें। कटा हुआ लहसुन डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें।

Image credits: facebook
Hindi

सूखे मसाले डालें

इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें और 1 मिनट तक चलाते हुए पकाएं।

Image credits: facebook
Hindi

दाल को पकाएं

अब भुनी हुई पिसी दाल डालें और 2-3 मिनट तक अच्छे से भूनें। इसमें 2-3 कप पानी डालें और धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकने दें। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दाल तली में न लगे।

Image credits: facebook
Hindi

एक्स्ट्रा स्वाद बढ़ाएं

जब दाल गाढ़ी होने लगे, तब इसमें इमली या टमाटर का पेस्ट और नमक डालें। इसे 5 मिनट और पकने दें, ताकि मसाले अच्छे से मिल जाएं। अब गरम मसाला डालें और गैस बंद कर दें।

Image credits: facebook
Hindi

चावल के साथ परोसें चैंसू

अब तैयार चैंसू दाल को हरा धनिया डालकर गार्निश करें। इसे गरमा-गरम चावल, बाजरे की रोटी के साथ परोसें और उत्तराखंड के ट्रेडिशनल स्वाद का लुत्फ उठाएं।

Image credits: social media

बचे हुए रसगुल्ले की चाशनी को फेंके नहीं, ऐसे करें Reuse

रेस्टोरेंट स्टाइल सिरका वाला प्याज बनाएं अब घर पर, वो भी मिनटों में

चिपचिपा बनता है Sabudana Khichdi! इस हैक्स से बनेगा चावल सा खिला-खिला!

पनीर से भरा हुआ साबूदाना टिक्की रेसिपी, खाकर चाटते रह जाएंगे उंगलियां