Hindi

बचे हुए रसगुल्ले की चाशनी को फेंके नहीं, ऐसे करें Reuse

Hindi

मीठे चावल बनाने में करें उपयोग

  • चावल पकाते समय पानी की जगह रसगुल्ले की चाशनी डालें।
  • इसमें केसर और इलायची मिलाकर शाही मीठे चावल बना सकते हैं।
  • इसे ड्राई फ्रूट्स के साथ और भी टेस्टी बनाया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

केक और मफिन में सिरप की तरह डालें

  • रसगुल्ले की चाशनी को केक बैटर में मिलाकर बेकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इससे केक और मफिन सॉफ्ट और मॉइश्चर से भरपूर रहेंगे।
  • इसे ट्रेडिशनल हनी सिरप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

मिठाइयों में सिरप की तरह करें इस्तेमाल

  • इसे गुलाब जामुन, मालपुआ या हलवा पर डालकर और भी टेस्टी बना सकते हैं।
  • ड्राई फ्रूट्स डालकर इसे रबड़ी या फिर खीर में भी मिक्स कर सकते हैं।
  • इससे मिठाइयों का स्वाद और भी बढ़ जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

शरबत या फ्लेवर्ड ड्रिंक बनाएं

  • रसगुल्ले की चाशनी को गर्म पानी में मिलाकर शरबत बना सकते हैं।
  • इसमें नींबू और पुदीना मिलाकर एक मीठा-खट्टा ड्रिंक तैयार करें।
  • गर्मियों में यह एनर्जी बूस्टर की तरह काम करेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

मीठे पराठे या पूरियां बनाने में करें इस्तेमाल

  • आटे को गूंधते समय पानी की जगह रसगुल्ले की चाशनी डालें।
  • इससे पराठे और पूरियां हल्की मीठी, नरम और स्वादिष्ट बनेंगी।
  • यह खासतौर पर गुड़ और सौंफ वाले पराठों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi

सलाद ड्रेसिंग में डालकर नया ट्विस्ट दें

  • इसे फ्रूट सलाद या स्वीट-एंड-सॉर सलाद की ड्रेसिंग में मिलाया जा सकता है।
  • अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं, तो इसे विनेगर और जैतून के तेल के साथ मिक्स करें और सलाद के ऊपर डालें।
Image credits: Pinterest

रेस्टोरेंट स्टाइल सिरका वाला प्याज बनाएं अब घर पर, वो भी मिनटों में

चिपचिपा बनता है Sabudana Khichdi! इस हैक्स से बनेगा चावल सा खिला-खिला!

पनीर से भरा हुआ साबूदाना टिक्की रेसिपी, खाकर चाटते रह जाएंगे उंगलियां

घर पर मिनटों में बना सकते हैं महंगे Jalapenos, तो बाजार से क्यों लेना!