बचे हुए रसगुल्ले की चाशनी को फेंके नहीं, ऐसे करें Reuse
Hindi

बचे हुए रसगुल्ले की चाशनी को फेंके नहीं, ऐसे करें Reuse

मीठे चावल बनाने में करें उपयोग
Hindi

मीठे चावल बनाने में करें उपयोग

  • चावल पकाते समय पानी की जगह रसगुल्ले की चाशनी डालें।
  • इसमें केसर और इलायची मिलाकर शाही मीठे चावल बना सकते हैं।
  • इसे ड्राई फ्रूट्स के साथ और भी टेस्टी बनाया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
केक और मफिन में सिरप की तरह डालें
Hindi

केक और मफिन में सिरप की तरह डालें

  • रसगुल्ले की चाशनी को केक बैटर में मिलाकर बेकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इससे केक और मफिन सॉफ्ट और मॉइश्चर से भरपूर रहेंगे।
  • इसे ट्रेडिशनल हनी सिरप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
मिठाइयों में सिरप की तरह करें इस्तेमाल
Hindi

मिठाइयों में सिरप की तरह करें इस्तेमाल

  • इसे गुलाब जामुन, मालपुआ या हलवा पर डालकर और भी टेस्टी बना सकते हैं।
  • ड्राई फ्रूट्स डालकर इसे रबड़ी या फिर खीर में भी मिक्स कर सकते हैं।
  • इससे मिठाइयों का स्वाद और भी बढ़ जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

शरबत या फ्लेवर्ड ड्रिंक बनाएं

  • रसगुल्ले की चाशनी को गर्म पानी में मिलाकर शरबत बना सकते हैं।
  • इसमें नींबू और पुदीना मिलाकर एक मीठा-खट्टा ड्रिंक तैयार करें।
  • गर्मियों में यह एनर्जी बूस्टर की तरह काम करेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

मीठे पराठे या पूरियां बनाने में करें इस्तेमाल

  • आटे को गूंधते समय पानी की जगह रसगुल्ले की चाशनी डालें।
  • इससे पराठे और पूरियां हल्की मीठी, नरम और स्वादिष्ट बनेंगी।
  • यह खासतौर पर गुड़ और सौंफ वाले पराठों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi

सलाद ड्रेसिंग में डालकर नया ट्विस्ट दें

  • इसे फ्रूट सलाद या स्वीट-एंड-सॉर सलाद की ड्रेसिंग में मिलाया जा सकता है।
  • अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं, तो इसे विनेगर और जैतून के तेल के साथ मिक्स करें और सलाद के ऊपर डालें।
Image credits: Pinterest

रेस्टोरेंट स्टाइल सिरका वाला प्याज बनाएं अब घर पर, वो भी मिनटों में

चिपचिपा बनता है Sabudana Khichdi! इस हैक्स से बनेगा चावल सा खिला-खिला!

पनीर से भरा हुआ साबूदाना टिक्की रेसिपी, खाकर चाटते रह जाएंगे उंगलियां

घर पर मिनटों में बना सकते हैं महंगे Jalapenos, तो बाजार से क्यों लेना!