घर पर मिनटों में बना सकते हैं महंगे Jalapenos, तो बाजार से क्यों लेना!
Hindi

घर पर मिनटों में बना सकते हैं महंगे Jalapenos, तो बाजार से क्यों लेना!

सामग्री
Hindi

सामग्री

  • 5-6 जलापेनो मिर्च
  • 2-3 लहसुन की कलियां (बारीक कटी हुई)
  • 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
  • 1/2 टीस्पून काली मिर्च
  • स्वाद अनुसार नमक
  • 1/2 टीस्पून पसंदीदा हर्ब्स (जैसे थाइम या ओरिगैनो)
Image credits: Pinterest
जलापेनो मिर्चें तैयार करें
Hindi

जलापेनो मिर्चें तैयार करें

जलापेनो मिर्चों को अच्छे से धोकर छील लें (या चाहें तो पूरी मिर्च भी इस्तेमाल कर सकते हैं) और उनका सिरा काट दें।

Image credits: Pinterest
तेल गरम करें
Hindi

तेल गरम करें

एक पैन में ऑलिव ऑयल गरम करें। उसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डालें और उसे कुछ सेकंड तक हल्का भूनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिर्चें डालें

अब पैन में जलापेनो मिर्च डालें। 2-3 मिनट तक अच्छे से भूनें, ताकि मिर्चों का स्वाद तेल में अच्छे से समा जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसाले डालें

 काली मिर्च, नमक, और पसंदीदा हर्ब्स डालें और अच्छे से मिलाकर 1-2 मिनट तक पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

परोसें

तैयार जलापेनो मिर्चों को गरमा-गरम परोसें। आप इन्हें साइड डिश या सलाद के रूप में सर्व कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

इडली-डोसा नहीं बिरयानी की दीवानी हैं Anupama Parameswaran

गाने ही नहीं खाने में भी नं. 1 है श्रेया घोषाल, बनाएं उनका फेवरेट आलू सेढो माखा

Arbi से बनाएं 4 ऐसे टेस्टी स्नैक्स, फट से चट कर जाएगा पूरा परिवार

5 Min में तैयार होगी ₹800 किलो मिलने वाली मिठाई, शिवरात्रि पर बनाएं भोग