इडली-डोसा नहीं बिरयानी की दीवानी हैं Anupama Parameswaran
Hindi

इडली-डोसा नहीं बिरयानी की दीवानी हैं Anupama Parameswaran

सामग्री
Hindi

सामग्री

  • बासमती चावल
  • चिकन या मटन
  • प्याज
  • टमाटर
  • दही
  • नमक
  • हरी मिर्च
  • धनिया पत्तियां
  • पुदीना पत्तियां
  • बिरयानी मसाला
  • हल्दी पाउडर
  • लहसुन, अदरक का पेस्ट
  • काली मिर्च
  • इलायची, दारचीनी, लौंग
  • तेल/घी
  • पानी
Image credits: Pinterest
चावल की तैयारी
Hindi

चावल की तैयारी

बासमती चावल को अच्छे से धोकर, 30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद उबालने के लिए पानी में थोड़ा सा नमक और 2-3 इलायची, दारचीनी डालें। चावल को आधा उबाल कर छान लें।

Image credits: Pinterest
मांस की तैयारी
Hindi

मांस की तैयारी

पैन में तेल/घी गरम करें, उसमें प्याज को भूनें। फिर उसमें लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर कुछ देर भूनें। अब टमाटर, हरी मिर्च, हल्दी, काली मिर्च और बिरयानी मसाला डालकर अच्छे से भूनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

धनिया और पुदीना डालें

मसाले के साथ चिकन (या मटन) और दही डालकर मांस को पकने दें। जब मांस अच्छी तरह से पक जाए और मसाले पूरी तरह से घुल जाएं, तो उसमें कुछ धनिया और पुदीना पत्तियां डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चावल और मटन या चिकन डालें

अब पके हुए चावल को चिकन या मटन के ऊपर डालकर अच्छे से मिला लें। ध्यान रखें कि चावल पूरी तरह से मांस के मसालों में समा जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

सभी को दम लगाकर पका लें

कढ़ाई में बिरयानी को ढककर, धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकने दें ताकि चावल और मांस अच्छे से एक-दूसरे में समा जाएं।

Image credits: Pinterest

गाने ही नहीं खाने में भी नं. 1 है श्रेया घोषाल, बनाएं उनका फेवरेट आलू सेढो माखा

Arbi से बनाएं 4 ऐसे टेस्टी स्नैक्स, फट से चट कर जाएगा पूरा परिवार

5 Min में तैयार होगी ₹800 किलो मिलने वाली मिठाई, शिवरात्रि पर बनाएं भोग

जाह्नवी कपूर का फेवरेट है Dahi Tadka, रोटी-चावल के साथ कर जाती हैं चट