Arbi से बनाएं 4 ऐसे टेस्टी स्नैक्स, फट से चट कर जाएगा पूरा परिवार
Hindi

Arbi से बनाएं 4 ऐसे टेस्टी स्नैक्स, फट से चट कर जाएगा पूरा परिवार

अरबी से बनाएं टेस्टी स्नैक्स
Hindi

अरबी से बनाएं टेस्टी स्नैक्स

वैसे, तो अरबी की सब्जी खाना कम ही लोग खाना पसंद करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि अरबी से कई तरह के टेस्टी स्नैक्स भी बनाएं जा सकते हैं।

Image credits: instagram
चाय-नाश्ता के लिए अरबी के स्नैक्स
Hindi

चाय-नाश्ता के लिए अरबी के स्नैक्स

अरबी के टेस्टी स्नैक्स नाश्ता या फिर शाम की चाय के साथ खाएं जा सकते हैं। आपको बता दें कि इन स्नैक्स को बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है।

Image credits: instagram
1. अरबी के कटलेट
Hindi

1. अरबी के कटलेट

रबी के कटलेट बनाएं जा सकते हैं। पहले अरबी को उबाल ले और इसे मैश कर लें। स्वाद के हिसाब से मसाला डालकर पकाएं और इसमें मैश की अरबी मिला लें। फिर कटलेट आकार का तैयार पर फ्राई कर लें।

Image credits: instagram
Hindi

2. अरबी के चिप्स

अरबी के चिप्स बनाने के लिए इसे हल्का उबाल लें। ठंडा होने पर इसके चिप्स जैसे पीस कर लें। इसे एक दिन तक दूध में रखे। अगले दिन इसे अच्छे से फ्राई कर लें। फिर चाट मसाला डालकर खाएं।

Image credits: instagram
Hindi

3. मसालेदार अरबी

अरबी को छीलकर उबाल लें। इसके बाद अपनी इच्छानुसार पीस काट लें। फिर मसालों और शिमला मिर्च के साथ इसे भून लें। कुरकरी होने के बाद चटकारे लेकर खाएं।

Image credits: instagram
Hindi

4. अरबी चाट

अरबी चाट को बनाने के लिए पहले इसे हल्का उबाल लें। ठंडा होने पर पीस काट लें और इसे हरी मिर्च, शिमला मिर्चा, प्याज, टमाटर, संग मसाला डालकर फ्राई करें। इसपर चाट मसाला डालकर खाएं।

Image credits: instagram

5 Min में तैयार होगी ₹800 किलो मिलने वाली मिठाई, शिवरात्रि पर बनाएं भोग

जाह्नवी कपूर का फेवरेट है Dahi Tadka, रोटी-चावल के साथ कर जाती हैं चट

पंजाबी राजमा का स्वाद भूल जाएंगे, जब बनाएंगे Yami Gautam का फेवरेट Chamba ka rajma

उपमा होगा एक्सट्रा टेस्टी! इस ट्रिक से बनेगा चावल सा खिला-खिला