Hindi

पंजाबी राजमा नहीं, बनाएं Yami Gautam का फेवरेट Chamba ka rajma

Hindi

चंबा के राजमा की खासियत

चंबा का राजमा पंजाबी राजमा से अलग होता है। इसमें खड़े मसाले और दही का इस्तेमाल किया जाता है जो इसे मलाईदार, अनोखा स्वाद और टेक्सचर देता हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चंबा का राजमा बनाने की सामग्री

लाल राजमा- 1 कप, प्याज- 2 (बारीक कटा हुआ), दही- 1 कप, अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच, हींग- 1 चुटकी, तेज पत्ता- 1, जीरा- 1 छोटा चम्मच, घी या सरसों का तेल- 2 बड़े चम्मच।

Image credits: Pinterest
Hindi

सूखे मसाले

हल्दी पाउडर- ½ छोटी चम्मच, धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर- ½ छोटी चम्मच, गरम मसाला- ½ छोटा चम्मच, नमक- स्वादानुसार, हरा धनिया- गार्निशिंग के लिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऐसे बनाएं चंबा का राजमा

चंबा का राजमा बनाने के लिए सबसे पहले राजमा को 8-10 घंटे या रातभर पानी में भिगो दें। फिर प्रेशर कुकर में भीगे हुए राजमा को 4-5 सीटी तक उबाल लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

तड़का तैयार करें

कड़ाही में घी या तेल गर्म करें, इसमें हींग, जीरा और तेजपत्ता डालकर भूनें। फिर प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें और फिर अदरक-लहसुन पेस्ट डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

दही तैयार करें

एक कटोरी में दही और साथ में सूखे मसाले (हल्दी, धनिया, मिर्च, गरम मसाला) डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें और प्याज के मिश्रण में डालकर लगातार चलाते रहे।

Image credits: Pinterest
Hindi

राजमा मिलाएं

जब मसाले में से घी अलग हो जाए तो उबले हुए राजमा को मसाले में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकने दें, ताकि मसाले अच्छी तरह मिल जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश और सर्व करें

तैयार चंबा के राजमा में ऊपर से गरम मसाला और हरा धनिया डालकर गरम-गरम चावल के साथ सर्व करें। 

Image credits: Pinterest

उपमा होगा एक्सट्रा टेस्टी! इस ट्रिक से बनेगा चावल सा खिला-खिला

7 शानदार डिजाइन से सजाएं Cake, सालों साल दोस्त याद रखेंगे B'day Party

Fara Recipe: बचे चावल का कमाल! मिनटों में बनाएं टेस्टी छत्तीसगढ़ी फरा

Sindhi Vs Punjabi Kadhi: सिंधी और नॉर्मल कढ़ी में क्या अंतर है?