Fara Recipe: बचे चावल का कमाल! मिनटों में बनाएं टेस्टी छत्तीसगढ़ी फरा
Hindi

Fara Recipe: बचे चावल का कमाल! मिनटों में बनाएं टेस्टी छत्तीसगढ़ी फरा

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • बचे हुए चावल – 1 कप
  • चावल का आटा – 1 कप
  • अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • हींग – 1 चुटकी
  • नमक – स्वादानुसार
  • राई, करी पत्ता – तड़के के लिए
  • तेल – 2 छोटे चम्मच
Image credits: Pinterest
डो तैयार करें
Hindi

डो तैयार करें

बचे हुए चावल को मिक्सी में हल्का पीस लें। इसमें चावल का आटा, अदरक-हरी मिर्च पेस्ट, नमक और थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गूंध लें।

Image credits: Pinterest
फरा बनाएं
Hindi

फरा बनाएं

चावल के आटे को अच्छे से गूंथकर मसल लें और मुलायम आटे से छोटे-छोटे लंबे या गोल आकार के फरे बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टीम करें

चावल आटा से जब फरा बना लें तब एक स्टीमर में पानी उबालें और फरे को 10-15 मिनट तक भाप में ढककर पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

तड़का लगाएं

एक पैन में तेल गरम करें, उसमें राई और करी पत्ता डालें, फिर स्टीम किए हुए फरे डालकर हल्का भूनें। आप चाहें तो तड़का में प्याज टमाटर डालकर भी फरा को भून सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फरा तैयार है परोसें

तड़का लगाते समय चाहें तो लाल मिर्च पाउडर या धनिया पत्ती डालकर स्वाद बढ़ा सकते हैं। छत्तीसगढ़ी फरा को हरी चटनी और  टमाटर की चटनी के साथ गरमा-गरम सर्व करें।

Image credits: Pinterest

Sindhi Vs Punjabi Kadhi: सिंधी और नॉर्मल कढ़ी में क्या अंतर है?

घर के स्वाद का मिलेगा फील, प्रयागराज जाएं तो 5 स्ट्रीट फूड का लें मजा

मीठे की क्रेविंग होने पर Alia Bhatt खाती हैं अपना फेवरेट Dudhi Kheer

पंजाबी नहीं Sindhi Kadhi की दीवानी है करीना कपूर, आप भी देखें रेसिपी