Fara Recipe: बचे चावल का कमाल! मिनटों में बनाएं टेस्टी छत्तीसगढ़ी फरा
Food Feb 13 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
सामग्री:
बचे हुए चावल – 1 कप
चावल का आटा – 1 कप
अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
हींग – 1 चुटकी
नमक – स्वादानुसार
राई, करी पत्ता – तड़के के लिए
तेल – 2 छोटे चम्मच
Image credits: Pinterest
Hindi
डो तैयार करें
बचे हुए चावल को मिक्सी में हल्का पीस लें। इसमें चावल का आटा, अदरक-हरी मिर्च पेस्ट, नमक और थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गूंध लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फरा बनाएं
चावल के आटे को अच्छे से गूंथकर मसल लें और मुलायम आटे से छोटे-छोटे लंबे या गोल आकार के फरे बना लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टीम करें
चावल आटा से जब फरा बना लें तब एक स्टीमर में पानी उबालें और फरे को 10-15 मिनट तक भाप में ढककर पकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
तड़का लगाएं
एक पैन में तेल गरम करें, उसमें राई और करी पत्ता डालें, फिर स्टीम किए हुए फरे डालकर हल्का भूनें। आप चाहें तो तड़का में प्याज टमाटर डालकर भी फरा को भून सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फरा तैयार है परोसें
तड़का लगाते समय चाहें तो लाल मिर्च पाउडर या धनिया पत्ती डालकर स्वाद बढ़ा सकते हैं। छत्तीसगढ़ी फरा को हरी चटनी और टमाटर की चटनी के साथ गरमा-गरम सर्व करें।