Hindi

घर के स्वाद का मिलेगा फील, प्रयागराज जाएं तो 5 स्ट्रीट फूड का लें मजा

Hindi

दही जलेबी

महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे हैं, तो दही जलेबी जरूर खाएं। दही के साथ जलेबी का स्वाद दो गुना बड़ जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

छोले समोसे

समोसे एक ऐसी चीज है, जो हर जगह मिलते हैं। मगर प्रयागराज में इस पर छोले, प्याज और बारीक सेव डालकर सर्व किया जाता है, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रसगुल्ला

प्रयागराज का सबसे फेमस रसगुल्ला है, देहाती का रसगुल्ला। अगर आपने इसे खाया, तो आप इसके दीवाने हो जाएंगे। इसका कोई तोड़ नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

कचौड़ी सब्जी

अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं, तो वहां की पॉपुलर कचौड़ी सब्जी जरूर खाएं। इसकी खास बात यह है कि यह देसी घी से बनी होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

चाट

प्रयागराज की चाट दूर-दूर तक फेमस है। इसके साथ आप यहां बताशे, पापड़ी चाट, जैसी चीजों का भी मजा ले सकते हैं।

Image credits: Social Media

मीठे की क्रेविंग होने पर Alia Bhatt खाती हैं अपना फेवरेट Dudhi Kheer

पंजाबी नहीं Sindhi Kadhi की दीवानी है करीना कपूर, आप भी देखें रेसिपी

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का फेवरेट है ये खास पराठा, आप भी करें ट्राई

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर 5 मिनट में बनाएं मखाने की ये टेस्टी रेसिपी